Delhi News: आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्डा ने लोकसभा में सांसद सुशील रिंकू को निलंबित कर देने पर दुख जताया है. आप की दो राज्यों में सरकार है, लोकतंत्र में सभी सांसदों की बात सुनी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि पहले हमारे राज्य सभा सांसद संजय सिंह को निलंबित किया गया. इसके बाद लोकसभा सांसद को किया जाता है. इससे हमारा लोकतंत्र खतरे में है. इसी तरह के हालात रहे तो देश का लोकतंत्र नहीं बचेगा.
सांसद ने अटल जी, इंदिरा गांधी जी और मनमोहन सिंह जी की चर्चा करते हुए कहा कि इन सभी के खिलाफ भी विशेषाधिकार प्रस्ताव आया था. उन्होंने कहा कि मैं अपने आप को गर्वांवित महसूस करता हूं, उस कतार में खड़े होकर.
आम आदमी पार्टी (आप) सांसद सुशील रिंकू को लोकसभा से सस्पेंड ऑडर मिल गया है. सांसद को मानसून सत्र के पूरे सेशन के लिए सस्पेंड किया गया है. उनके खिलाफ ये बड़ा निर्णय लोकसभा अध्यक्ष ने तब लिया जब लोकसभा में बीजेपी समर्थकों ने दिल्ली के लिए लाए बिल का विरोध करते हुए सांसद ने बिल की कापियां फाड़ दी. जालंधर से उन्होंने लोकसभा चुनाव जीता था. लेकिन अब सांसद को दिल्ली सेवा बिल को फाड़ने और इसका विरोध करने को लेकर मानसून सत्र के शुरू में सासंद को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर ऑडर दे दिया गया है. अब इसके बाद लोकसभा में आम आदमी पार्टी का कोइ नेता नहीं बचा है.