एकनाथ शिंदे को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई पुलिस को आया ईमेल

Eknath Shinde Bomb Threat: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को आए ईमेल में उनके वाहन पर बम हमला करने की बात कही है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक धमकी भरा ईमेल गोरेगांव पुलिस स्टेशन, मंत्रालय (राज्य सचिवालय) और जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन समेत कई जगहों पर भेजा गया था.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Eknath Shinde Bomb Threat: देश में बम की धमकी देने का मामला बढ़ता जा रहा है. सामने आ रहे नए मामले में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मिल रही जानकारी के मुताबिक एक अज्ञात व्यक्ति की ओर से डिप्टी सीएम के गाड़ी को उड़ाने की धमकी दी गई. धमकी देने वाले व्यक्ति ने ईमेल के माध्यम से यह चेतावनी दी है. 

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को आए ईमेल में उनके वाहन पर बम हमला करने की बात कही है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक धमकी भरा ईमेल गोरेगांव पुलिस स्टेशन, मंत्रालय (राज्य सचिवालय) और जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन समेत कई जगहों पर भेजा गया था. धमकी भरे ईमेल में शिंदे के वाहन पर संभावित बम हमले की चेतावनी दी गई थी. जिसके बाद सुरक्षा संबंधी चिताएं बढ़ गई है. 

जांच में जुटी पुलिस 

पुलिस ने शुरूआती जांच करते हुए इसे फर्जी बताया है. हालांकि किसी भी जोखिम को ना लेने की मकसद से इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है. मुंबई पुलिस की साइबर सेल और खुफिया टीमें आईपी एड्रेस और ईमेल के स्रोत का पता लगाने का काम कर रही है. हालांकि धमकी मिलने के बाद एकनाथ शिंदे के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जिसके लिए अतिरिक्त पुलिस तैनाती और निगरानी उपाय किए गए हैं.

मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि धमकी की विश्वसनीयता निर्धारित करने और भेजने वाले की पहचान करने के लिए गहन जांच की जा रही है. धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. साथ ही किसी भी तरह के संदिग्ध गतिविधियों की जल्द से जल्द सूचना देने की अपील की गई है. 

धमकी का खेल

महाराष्ट्र में काफी पहले से धमकी का खेल चल रहा है. बॉलीवुड के कई हस्तियों को धमकी भरा मेल आ चुका है. खासकर सलमान खान को धमकी भरा ईमेल आया था. हालांकि ऐसी धमकी के बाद एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या भी कर दी गई थी, जिसके बाद से ऐसे मामलों की गंभीरता से जांच की जा रही है. 

Tags :