एलन मस्क की कंपनी ने मानी 'गलती', केंद्र के आदेश के बाद X ने हटाए 3,500 अश्लील पोस्ट, बंद किए 600 अकाउंट

केंद्र सरकार की चेतावनी के बाद X ने 3,500 पोस्ट ब्लॉक कर और 600 अकाउंट डिलीट कर दिए. ये कदम अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री को रोकने के लिए उठाए गए है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: डिजिटल की दुनिया के बेताज बादशाह कहे जाने वाले एलन मस्क और उनकी कंपनी X को आखिरकार भारत सरकार के सामने झुकना ही पड़ा. भारत के सख्त तेवर के आगे एलन मस्क की कुछ नहीं चली. हालांकि भारत ने किसी भी गलत बात के लिए एक्स के साथ सख्त रवैया नहीं अपनाया है. बता दें एलन मस्क की सोशल मीडिया साइट ट्विटर की कई शिकायतें आ रही थी. 

दरअसल X के AI चैटबॉक्स  'Grok' को लेकर काफी समस्याएं और शिकायतें आ रही थीं. जिस कारण अब केंद्र सरकार की चेतावनी के बाद X ने 3,500 पोस्ट ब्लॉक कर और 600 अकाउंट डिलीट कर दिए. ये कदम अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री को रोकने के लिए उठाए गए है. सरकारी सूत्रों के अनुसार X ने सरकार को भरोसा दिलाया है कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर अश्लील सामग्री की अनुमति नहीं देगा और सभी नियमों का पालन करेगा.

72 घंटे में रिपोर्ट देने कहा गया था

यह कार्रवाई इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा X पर अश्लील सामग्री पाए जाने के एक सप्ताह बाद हुई थी. मंत्रालय ने एलन मस्क की कंपनी X को 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने को कहा था, जिसमें उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि ग्रोक और XAl जैसी AI जैसी सेवाएं किसी भी प्रकार से अश्लील, नग्न या आपत्तिजनक सामग्री का नर्माण और वितरण न करें. साथ ही इसे अपलोड करने से भी बचें. 

भारत की चेतावनी- होगी कड़ी कानूनी कार्रवाई

मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि नियमों का पालन न करने पर प्लेटफॉर्म और उसके अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई हो सकती है. पिछले कुछ समय में देखा गया कि कुछ उपयोगकर्ता ग्रोक का गलत इस्तेमाल करके महिलाओं की अश्लील तस्वीर या वीडियो अपलोड कर रहे थे, उन्हें बदनाम कर रहे हैं. 

नियम का पालन ने करने पर ब्लॉक होगा अकाउंट

अब X को ग्रोक के तकनीकी और संचालन ढांचे की समीक्षा करनी होगी और सख्त उपयोगकर्ता नीतियां लागू करनी होंगी. इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी साथ ही उनके अकाउंट भी बंद और ब्लॉक किए जा सकते हैं. ये फैसले महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है. 

Tags :