Jammu & Kashmir: जम्मू कश्मीर के राजौरी (Rajouri) जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुईं जिसमे एक आतंकी (Terrorist) मारा गया है. जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने इस बारे में सूचना दी है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बुद्धल इलाके के गुंधा खवास गांव में पुलिस और सेना के जवानों ने चरों तरफ से घेरा और फिर तलाशी अभियान चलाया गया था. तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों से मुठभेड़ हुई और इस दौरान 1 आतंकी को ढेर कर दिया गया.
जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि 2 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसमे से एक आतंकी को मार दिया गया, जबकि दूसरे को घेरे में लिया गया है. सर्च ऑपरेशन अभी जारी है.