वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट पर देंगी जवाब, लोकसभा से वित्त विधेयक पारित होने की संभावना

इस बार बजट में आयकर छूट की सीमा ₹7 लाख से बढ़ाकर ₹12 लाख कर दी गई. साथ ही नया आयकर विधेयक लाने की घोषणा भी की गई.इसके अलावा स्टार्टअप्स के लिए नए फंड की घोषणा और नवाचार और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सरकारी और निजी भागीदारी कार्यक्रमों में वृद्धि करने की बात कही गई.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Nirmala Sitharaman on IT bill: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को लोकसभा में केंद्रीय बजट 2025-26 पर हुई चर्चाओं का जवाब देंगी. उनका संबोधन शाम 4 बजे होने की संभावना है. उनके भाषण के बाद बजट प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और संसद में वित्त विधेयक पारित किए जाने की संभावना है.  

इस बार बजट में आयकर छूट की सीमा ₹7 लाख से बढ़ाकर ₹12 लाख कर दी गई. साथ ही नया आयकर विधेयक लाने की घोषणा भी की गई.इसके अलावा स्टार्टअप्स के लिए नए फंड की घोषणा और नवाचार और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सरकारी और निजी भागीदारी कार्यक्रमों में वृद्धि करने की बात कही गई. वहीं रियल एस्टेट और हेल्थकेयर सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाएं की घोषणाएं की गई है. बजट पेश होने के बाद वित्त वर्ष 2025 के लिए भारत की जीडीपी 6.4% बढ़ने का अनुमान है.  

बजट को लेकर विपक्ष का हमला

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने आरोप लगाया कि यह बजट चीनी उछाल (शॉर्ट टर्म बेनिफिट) की तरह है, लेकिन दीर्घकालिक लाभ नहीं देगा. उन्होंने कहा कि सरकारी कर्ज़ में भारी वृद्धि हुई है, जिससे भविष्य की पीढ़ियों पर असर पड़ेगा. इसके अलावाव विपक्षी नेताओं ने सीतारमण की गैरमौजूदगी पर भी सवाल उठाए हैं.  

वहीं बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यह बजट बूस्टर शॉट है, जो अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा. उन्होंने विपक्ष के तंज पर जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी इसे 'बैंडएड बजट' कह रहे हैं, लेकिन यह असल में एक बल गुणक (फोर्स मल्टीप्लायर) है. केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद, छह दशक पुराने आयकर अधिनियम की जगह नया विधेयक संसद में पेश किया जाएगा. इसका मकसद प्रत्यक्ष कर कानून को सरल और पारदर्शी बनाना है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसे संसद की वित्त संबंधी स्थायी समिति को सौंपेंगी.  

पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस

बजट 2025-26 को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस जारी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में अपने जवाब में सरकार का रुख स्पष्ट करेंगी. उनके जवाब के बाद वित्त विधेयक पारित होने की संभावना है, जिससे बजट प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. 31 जनवरी को बजट सत्र की शुरुआत करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपना अभिभाषण दिया था. जिसके बाद 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया. वहीं 6 फरवरी को केंद्रीय बजट 2025-26 पर सामान्य चर्चा शुरू की गई. बजट सत्र का पहला भाग 13 फरवरी को खत्म होगा. वहीं दूसरा भाग 10 मार्च से  4 अप्रैल तक चलने वाला है. इस बजट से देश के लोगों की काफी उम्मीद जगी है. 

Tags :