हिमाचल में मूसलाधार बारिश, शिमला समेत 10 जिले में रेड अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने को कहा. नदियों और अस्थिर ढलानों से दूर रहने की सलाह दी गई. निचले इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है. मनाली, बंजार, मंडी और कुल्लू में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश का मंडी जिला मंगलवार को भारी बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा. ब्यास नदी उफान पर आ गई. करसोग, धरमपुर, पंडोह और थुनाग में बाढ़ जैसे हालात बने. गांवों और बाजारों में पानी घुस गया. घर और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के कई हिस्सों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

करसोग के मेगली गांव में नाला टूटने से रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया. आठ घरों को नुकसान पहुंचा. करीब दो दर्जन वाहन डूबे या बह गए. पंडोह में उफनते नाले ने बस्तियों में पानी भर दिया. लोग आधी रात को घर छोड़कर भागे. स्थानीय पुलिस शिविर ने आपातकालीन आश्रय की व्यवस्था की. धरमपुर में नदी का जलस्तर 20 फीट ऊपर चला गया. बाजार और बस स्टैंड जलमग्न हो गए. थुनाग में मुख्य सड़क नाले में बदल गई. लोगों को रात भर जागना पड़ा.

सड़कें और रेल सेवाएं ठप  

भारी बारिश ने पूरे हिमाचल में कहर बरपाया. 129 से ज्यादा सड़कें बंद हो गईं. चंडीगढ़-शिमला हाईवे भी प्रभावित हुआ. शिमला-कालका हेरिटेज रेल लाइन बंद कर दी गई. कई ट्रैक बह गए. शिमला के भट्टाकुफर में पांच मंजिला इमारत ढह गई. समय पर इमारत खाली होने से जानमाल का नुकसान टला. शिमला, सोलन और बिलासपुर में जलभराव और बिजली कटौती ने मुश्किलें बढ़ाईं. IMD ने मंडी, शिमला, कांगड़ा, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर, हमीरपुर, ऊना, कुल्लू और चंबा के लिए रेड अलर्ट जारी किया. धर्मशाला, कुल्लू और सोलन के लिए ऑरेंज अलर्ट है. 7 जुलाई तक आंधी-तूफान और तेज बारिश की चेतावनी है.

आपदा प्रबंधन की सलाह  

हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने को कहा. नदियों और अस्थिर ढलानों से दूर रहने की सलाह दी गई. निचले इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है. मनाली, बंजार, मंडी और कुल्लू में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए. आपातकालीन टीमें तैनात हैं. आश्रय स्थल तैयार किए गए हैं. लोगों से IMD और सरकारी अपडेट्स पर नजर रखने को कहा गया है. IMD के अनुसार, जुलाई के पहले सप्ताह में भारी बारिश जारी रहेगी. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी के कारण मानसून सक्रिय है. बादल फटने और भूस्खलन का खतरा बना हुआ है. हिमाचल में सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना है. यह जलाशयों के लिए फायदेमंद हो सकता है, लेकिन बाढ़ का खतरा भी बढ़ा है.  

Tags :