Weather Update: उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. दिल्ली और राजस्थान में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कई राज्यों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. मानसून की देरी और हाल के पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने से गर्मी और उमस बढ़ गई है.
दिल्ली में मंगलवार को सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग की ओर से बुधवार तक दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 12 जून से हल्की बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. यह गर्मी से कुछ राहत दे सकता है.
राजस्थान के श्रीगंगानगर में तापमान लगभग 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. बीकानेर, चूरू और जैसलमेर में भी पारा 45 डिग्री के पार है. आईएमडी ने पश्चिमी राजस्थान में रेड अलर्ट जारी किया है. 13 जून को ऑरेंज अलर्ट और पूर्वी राजस्थान में येलो अलर्ट है. 15-16 जून को गरज के साथ बारिश की उम्मीद है, जिससे तापमान में कमी आ सकती है. लुधियाना में भी गर्मी का कहर जारी है. सोमवार को तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहा. आईएमडी ने मंगलवार से गुरुवार तक येलो अलर्ट जारी किया है. 16 जून तक तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहने की संभावना है. चंडीगढ़ केंद्र के निदेशक सुरेंदर पॉल ने बताया कि कुछ जगहों पर हल्की आंधी और बारिश हो सकती है. इससे तापमान सामान्य के करीब आ सकता है.
हिमाचल प्रदेश के शिमला और मनाली जैसे हिल स्टेशनों पर भी मंगलवार को तापमान सामान्य से अधिक रहा. आईएमडी के अनुसार, 12 जून तक शुष्क मौसम रहेगा. पहाड़ी इलाकों में गर्मी का यह असर चिंता का विषय है. पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने से मानसून की रफ्तार धीमी हो गई है. दिल्ली में मानसून 24-25 जून तक पहुंच सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि 18 जून तबतक मानसून की एंट्री हो सकती है, तब तक गर्मी और लू से सावधानी बरतने की जरूरत है. आईएमडी ने लोगों से गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतने को कहा है. इसके अलावा दोपहर में निकलने से मना किया गया है. किसानों को फसलों की सुरक्षा के लिए भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है.