महाकुंभ में अमृत स्नान पर अखाड़ों, कल्पवासियों समेत अन्य श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम योगी खुद कर रहे अपडेट

प्रयागराज में अंतिम पवित्र स्नान के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शून्य त्रुटि निर्देश का पालन किया गया. सुबह-सुबह विभिन्न अखाड़ों ने अपने महामंडलेश्वरों के नेतृत्व में त्रिवेणी संगम की ओर अपनी औपचारिक यात्रा की और सुबह लगभग 5 बजे अमृत स्नान किया, जो महाकुंभ मेले का सबसे भव्य और पवित्र अनुष्ठान है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Amrit Snan: प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया गया है. बसंत पंचमी के अवसर पर सोमवार को महाकुंभ में सैकड़ों हजारों श्रद्धालुओं, संतों, साधुओं और अखाड़ों ने अमृत स्नान में हिस्सा लेने पहुंचे. पिछली बार की तरह कोई भगदड़ फिर ना हो इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को शून्य त्रुटि निर्देश दिया है. 

सुबह-सुबह विभिन्न अखाड़ों ने अपने महामंडलेश्वरों के नेतृत्व में त्रिवेणी संगम की ओर अपनी औपचारिक यात्रा की और सुबह लगभग 5 बजे अमृत स्नान किया, जो महाकुंभ मेले का सबसे भव्य और पवित्र अनुष्ठान है. जिसमें दुनिया भर से लाखों तीर्थयात्री आते हैं. 

सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं

आयोजन के सुचारू संचालन के लिए 29 जनवरी को पिछले स्नान के दौरान हुई घातक भगदड़ के मद्देनजर मुख्यमंत्री द्वारा शून्य-त्रुटि निर्देश जारी किया गया था. परंपरा का पालन करते हु, तीनों संप्रदायों- संन्यासी, बैरागी और उदासीन के अखाड़े पूर्व निर्धारित क्रम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं. जिसमें शुरुआती समूह पहले ही गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के पवित्र संगम में डुबकी लगा चुके हैं.

योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर संतों और श्रद्धालुओं को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि महाकुंभ-2025 प्रयागराज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पवित्र त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान करके पुण्य अर्जित करने वाले पूज्य संतों, धर्मगुरुओं, सभी अखाड़ों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं!

क्या है सुरक्षा की तैयारी

मिल रही जानकारी के मुताबिक महाकुंभ में अब तक 33 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है. वही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार को ही करीब पांच करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. पूरे आयोजन को सफल बनने के लिए सरकार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी लगातार काम कर रहे हैं. इन अधिकारियों को 2019 में अर्धकुंभ को सफलतापूर्वक आयोजित करने का अनुभव है. 

सुरक्षा व्यवस्था को पक्का करने के लिए अमृत स्नान से पहले मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रयागराज का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया, जहां 29 जनवरी को भगदड़ मच गई थी. इस बार अमृत स्नान के दिन कोई भी समस्या ना हो इसके लिए उन्होंने तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक में अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि अमृत स्नान बिना किसी त्रुटि के संपन्न हो.

कुंभ कमांड एंड कंट्रोल सेंटर

अमृत स्नान को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए 'कुंभ कमांड एंड कंट्रोल सेंटर' में सभी विभाग मिलकर एक साथ काम कर रहे हैं. कमांड सेंटर महाकुंभ के सभी 25 क्षेत्रों की निगरानी कर रहा है. जिसमें 30 पंटून पुलों और प्रमुख बैरिकेडिंग क्षेत्र समेत अन्य कई सेवाएं शामिल है. हालांकि इसके अलावा 3,000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे से भी महाकुंभ क्षेत्र की निगरानी की जा रही है. 

Tags :