'हमें केवल कुछ सेकंड मिला फिर...,' भारत की ब्रह्मोस मिसाइल ने मचाई पाकिस्तान में दहशत

भारत की ओर से शुरू किया गया ऑपरेशान सिंदूर पाकिस्तान द्वारा किए गए पहलगाम हमले के जवाब में था. उस हमले में आतंकियों ने भारत के लोगों को अपना निशाना बनाया था. भारतीय वायु सेना ने नूर खान एयरबेस पर ब्रह्मोस मिसाइल दागी. राणा सनाउल्लाह ने कहा कि हमें 30-45 सेकंड में यह तय करना था कि मिसाइल परमाणु है या नहीं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच पिछला कुछ समय काफी तनावपूर्ण रहा. पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया. अब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने भारत की ओर से किए गए हमले को लेकर बड़ा खुलासा किया है. 

राणा सनाउल्लाहल ने बताया कि भारत की ओर से छोड़े गए ब्रह्मोस मिसाइल ने रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि इस हमले के बाद पाकिस्तान के पास केवल कुछ सेकंड का ही समय था. हमें यह पता करना था कि क्या है परमाणु हमला है या नहीं, क्योंकि हमला बेहद खतरनाक था. अगर थोड़ी भी गलती होती तो ऐसी परिस्थिति में परमाणु युद्ध भी शुरू हो सकता था. 

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को भारी नुकसान 

ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया. जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. भारत ने 11 पाकिस्तानी एयरबेस, जैसे नूर खान, सरगोधा, रफीकी और जैकबाबाद, को निशाना बनाया. सैटेलाइट तस्वीरों से भारी नुकसान की पुष्टि हुई. पाकिस्तान ने भारत के सीमावर्ती शहरों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए. हालांकि भारत की ओर से इसे हवा में ही नष्ट कर दिया गया. 9-10 मई की रात को भारत ने फिर बड़े हमले किए. पाकिस्तान के रक्षा तंत्र में हड़कंप मच गया. 

डोनाल्ड ट्रंप को युद्धविराम का श्रेय 

राणा सनाउल्लाह ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को युद्धविराम का श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि ट्रंप ने दुनिया को बड़े खतरे से बचाया. पाकिस्तान ने उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया. हालांकि, भारत ने तीसरे पक्ष की मध्यस्थता से इनकार किया. सऊदी प्रिंस फैसल ने भी विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात कर युद्धविराम में मदद की. उससे पहले 7 मई से शुरू हुए चार दिनों के युद्ध पाकिस्तान पर भारी पड़ चुका था. पाकिस्तान ने युद्धविराम का अनुरोध किया. उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने खुलासा किया कि भारत के हमलों के बाद इस्लामाबाद ने यह कदम उठाया. 

Tags :