बिहार में जेडीयू ने प्रत्याशियों के नाम का किया एलान, जानें कौन-कौन शामिल

जेडीयू ने अपनी 16 सीटों पर उम्मीदनवारों के नाम की लिस्ट घोषित कर दी है. इस लिस्ट में कई नए चेहरे शामिल हुए हैं.

Date Updated
फॉलो करें:

JDU Bihar Lok Sabha Candidates List: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में जेडीयू ने अपने प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट का घोषित कर दी है.   एनडीए ने सीट बंटवारा चुनाव को लेकर बिहार में पहले ही कर दिया गया था. लिस्ट में बीजेपी की 17 सीट,16 जेडीयू को मिली. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी को 5 सीट मिली हैं ,जीतन राम मांझी के 'हम' पार्टी को 1 सीट, उपेंद्र कुशवाहा को एक सीट की सहमति बनी हुई थी. लेकिन आज के दिन सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने अपने सभी 16 सीटों पर अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. 

इनको मिला टिकट

  • मुंगेर-ललन सिंह
  • बांका-गिरधारी यादव
  • सुपौल-दिलेश्वर कामत
  • मधेपुरा-दिनेश चंद्र यादव
  • जहानाबाद- चंदेश्वर चंद्रवंशी
  • शिवहर-लवली आनंद
  • सीतामढ़ी-देवेश चंद्र ठाकुर
  • वाल्मीकिनगर-सुनील महतो
  •  पूर्णिया-संतोष कुशवाहा
  • किशनगंज-मास्टर मुजाहिद आलम
  • कटिहार-दुलालचंद गोस्वामी
  • गोपालगंज-आलोक सुमन
  • भागलपुर-अजय मंडल
  • नालंदा-कौशलेंद्र कुमार
  • झंझारपुर-रामप्रीत मंडल
  • सीवान- विजय लक्ष्मी
Tags :