Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड में कल विधानसभा चुनाव का पहला चरण होना है. इससे पहले आज मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने झामुमो-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में पैसा लूटने वालों को उल्टा लटकाया जाएगा. इस दौरान भाजपा नेता ने कांग्रेस पार्टी पर चुनावी वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है
झारखंड में आज प्रवर्तन निदेशालय द्वारा छापेमारी की गई. अमित शाह ने एक बार फिर इस ओर इशारा करते हुए लिखा कि नेताओं से करोड़ों रुपये जब्त किए गए हैं. यह सारा पैसा झरिया और धनबाद के युवाओं और माताओं-बहनों का है. उन्होंने जनता से वोट की अपील करते हुए कहा कि आप भाजपा की सरकार बनाइए हम इन करोड़ों रुपये के लुटेरों को उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे.
झामुमो-कांग्रेस गठबंधन पर जमकर निशाना
अमित शाह ने धनबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए झामुमो-कांग्रेस गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंन कहा कि उन्होंने झारखंड के गरीब आदिवासियों, पिछड़े वर्गों और युवाओं से जो पैसा लूटा है. उसका एक-एक पैसा उनसे वसूल कर झारखंड के खजाने में जमा किया जाएगा. राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राहुल बाबा कई घोषणाएं करते हैं जो पूरी नहीं होतीं. अब आप भी नहीं कह रहे हैं और राहुल बाबा की पार्टी के अध्यक्ष खड़गे जी भी कह रहे हैं कि कुछ भी पूरा नहीं होने वाला है. उन्होंने बीजेपी की ओर से वोट की अपील करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी पत्थर की लकीर है. हम हर गारंटी पूरी करेंगे.
वोट देने की अपील
झरिया विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि झारखंड में JMM-कांग्रेस-RJD गठबंधन का एक ही लक्ष्य है . घुसपैठियों को बसाना और वोट बैंक बनाना. प्रदेश में कमल फूल की सरकार ही घुसपैठियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आप सभी को वोट देना है. आप सभी हर एक भविष्य झारखंड के भविष्य को निर्धारित करेगा. आपका एक वोट तय करेगा कि झारखंड में अपने आप को करोड़पति-अरबपति बनाने वाली जेएमएम आएगी या फिर गरीब माताओं को लखपति दीदी बनाने वाली नरेंद्र मोदी की सरकार आएगी.