दिल्ली पहुंचते ही लूथरा भाइयों की गिरफ्तारी, मापुसा कोर्ट में आज होंगे पेश

मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही गोवा पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी 6 दिसंबर की उस भयावह आग के बाद हुई, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई थी.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@kafi_political)

गोवा के अरपोरा में 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइटक्लब के मालिक गौरव और सौरभ लूथरा को थाईलैंड से डिपोर्ट किया गया. मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही गोवा पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी 6 दिसंबर की उस भयावह आग के बाद हुई, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई थी.

6 दिसंबर की रात नॉर्थ गोवा के अरपोरा में नाइटक्लब में आग लगी. चार पर्यटक और 21 कर्मचारी मारे गए. आग फायर शो के दौरान भड़की. क्लब में फायर सेफ्टी उपकरण नहीं थे. संकीर्ण रास्ते से बचाव कार्य मुश्किल हुआ. एफआईआर में कहा गया कि क्लब बिना जरूरी फायर सेफ्टी नियमों के चल रहा था. फायर शो का आयोजन लापरवाही से किया गया.

भागने की कोशिश नाकाम

आग लगते ही दोनों भाई फुकेट भाग गए. आग बुझने से पहले ही उन्होंने टिकट बुक कर लिए. सुबह की फ्लाइट से थाईलैंड पहुंचे. 10 दिन तक तलाश चलती रही. इंटरपोल ने ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया. उनके पासपोर्ट रद्द कर दिए गए. थाई पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया. मंगलवार को बैंकॉक से दिल्ली पहुंचे. एयरपोर्ट पर ही औपचारिक गिरफ्तारी हुई. दिल्ली कोर्ट ने गोवा पुलिस को दो दिन की ट्रांजिट रिमांड दी. पुलिस ने कोर्ट में कहा कि लूथरा भाई क्लब के मुख्य मालिक थे. ऑपरेशन, सुरक्षा और परमिशन पर उनका पूरा नियंत्रण था. आज बाद में उन्हें मापुसा कोर्ट में पेश किया जाएगा. उन पर गैर इरादतन हत्या और लापरवाही के आरोप हैं.

लूथरा भाइयों ने बचाव में क्या कहा?

लूथरा भाइयों ने कहा कि वे भागे नहीं थे. थाईलैंड में रेस्टोरेंट खोलने गए थे. सोशल मीडिया पर जान की धमकियां मिल रही थीं. गोवा लौटते तो लिंचिंग का डर था. दिल्ली कोर्ट ने पहले उनकी अग्रिम जमानत खारिज कर दी. जज ने आरोपों को गंभीर बताया और भागने को कानूनी प्रक्रिया से बचने की कोशिश बताया है. बताया जा रहा है कि क्लब अवैध रूप से चलाया जा रहा था. सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई थी. इस घटना के बाद प्रशासन पर सवाल उठने लगे है. हालांकि सरकार की ओर से गुनहगारों के ऊपर सख्त कार्रवाई का वादा किया गया है.  

Tags :