महाकुंभ: मौनी अमावस्या पर रेलवे की विशेष तैयारी, हर 4 मिनट में मिलेगी ट्रेन, श्रद्धालु नहीं होंगे भटके

महाकुंभ के दौरान बुधवार को मौनी अमावस्या के स्नान के लिए प्रशासन और रेलवे ने अभूतपूर्व तैयारियाँ की हैं. अनुमान है कि 10 करोड़ श्रद्धालु इस पवित्र अवसर पर संगम में डुबकी लगाने के लिए आएंगे. इस विशाल भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ी योजना बनाई है, जिसके तहत हर चार मिनट में एक ट्रेन चलाई जाएगी. इसका उद्देश्य है कि श्रद्धालुओं को जल्द से जल्द प्रयागराज से बाहर भेजा जाए, ताकि भीड़ को बेहतर तरीके से नियंत्रित किया जा सके और यात्रियों को कोई परेशानी न हो.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

महाकुंभ के दौरान बुधवार को मौनी अमावस्या के स्नान के लिए प्रशासन और रेलवे ने अभूतपूर्व तैयारियाँ की हैं. अनुमान है कि 10 करोड़ श्रद्धालु इस पवित्र अवसर पर संगम में डुबकी लगाने के लिए आएंगे. इस विशाल भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ी योजना बनाई है, जिसके तहत हर चार मिनट में एक ट्रेन चलाई जाएगी. इसका उद्देश्य है कि श्रद्धालुओं को जल्द से जल्द प्रयागराज से बाहर भेजा जाए, ताकि भीड़ को बेहतर तरीके से नियंत्रित किया जा सके और यात्रियों को कोई परेशानी न हो.

मौनी अमावस्या के मौके पर रेलवे ने अभूतपूर्व व्यवस्था की है. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, सतीश कुमार ने टीवी9 भारतवर्ष से बातचीत करते हुए बताया कि इस बार हर चार मिनट में प्रयागराज से ट्रेनें चलेंगी. उन्होंने बताया कि यह रेलवे की अब तक की सबसे बड़ी फ्लीट है, जिसमें 360 ट्रेनों का संचालन होगा, जिनमें से 190 ट्रेनों को स्पेशल सेवा के रूप में चलाया जाएगा.

सतीश कुमार ने जानकारी दी कि मौनी अमावस्या के दिन लगभग 360 ट्रेनों का परिचालन प्रयागराज से किया जाएगा. इसके लिए रेलवे ने प्रयागराज क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर को पूरी तरह से अपग्रेड किया है. उन्होंने बताया कि रामबाग से बनारस तक के डबलिंग कार्य में फाफामऊ स्टेशन को भी जोड़ा गया है. साथ ही, नए प्लेटफार्म और होल्डिंग एरियाज का निर्माण किया गया है, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें. 

सतीश कुमार ने यह भी बताया कि 190 स्पेशल ट्रेनों समेत कुल 360 ट्रेनें नियमित और स्पेशल सेवाओं के तहत चलाई जाएंगी, जिससे हर चार मिनट में एक ट्रेन रवाना होगी. यह रेलवे का एक प्रभावी प्रयास है. यात्रियों को पूरी सुविधा देने के लिए उन्हें प्लेटफार्म तक मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा, ताकि वे बिना किसी परेशानी के अपनी यात्रा पूरी कर सकें.

मकर संक्रांति को था ट्रायल रन 

सतीश कुमार ने बताया कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दौरान 132 ट्रेनों का ट्रायल रन किया गया था, ताकि मौनी अमावस्या के लिए तैयारियां सही हों. उन्होंने कहा कि यह ट्रायल बेहद सफल रहा और अब हमें उससे भी ज्यादा ट्रेनों को चलाना है. 

उन्होंने यह भी बताया कि इस बड़े ऑपरेशन के लिए पूरी योजना अलग-अलग स्तरों पर बनाई गई थी. राज्य और केंद्रीय स्तर पर गृह सचिव के साथ भी मीटिंग हुई थी, जिसमें प्रयागराज जिले को भीड़ से मुक्त करने के लिए विशेष रणनीतियां बनाई गईं. इस प्रकार, समग्र योजना में हर पहलू को ध्यान में रखते हुए काम किया गया है.

बुजुर्ग यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम

सतीश कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीढ़ियों का संचालन पूरी सावधानी से किया जा रहा है. एक बार में केवल एक दिशा में यात्रियों को चढ़ने या उतरने दिया जा रहा है, ताकि सुरक्षा से संबंधित कोई समस्या न हो. विशेष रूप से बुजुर्ग यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. उनके लिए रेलवे स्टाफ उन्हें गोदी में उठाकर या कुर्सी पर बैठाकर स्टेशन से गाड़ी तक सुरक्षित पहुंचा रहे हैं. इसके अलावा, पालकी की व्यवस्था भी की गई है, ताकि किसी भी तरह से वृद्ध यात्रियों को कोई असुविधा न हो.

 

Tags :