नई दिल्ली: टेरर फंडिंग मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) प्रमुख यासीन मलिक मामले (Yasin Malik Case) में तिहाड़ जेल प्रशासन ने तगड़ा ऐक्शन लिया है. जेल प्रशासन की तरफ से सुरक्षा में चूक मामले में 4 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
सस्पेंड किए गए अधिकारियों में 1 डिप्टी सुपिरटेंडेंट, 2 असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट और 1 अन्य अधिकारी शामिल हैं. इससे पहले यासीन मलिक के शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में पेश होने से सनसनी मच गई थी. इस मामले को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन की काफी आलोचना होने लगी थी. दिल्ली कारागार विभाग ने शुक्रवार को इसे ‘पहली नजर में कुछ अधिकारियों की लापरवाही’ का मामला बताया था.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!