निशांत की राजनीति में एंट्री से जद(यू) को मिल सकता है नया जीवन, तेजस्वी का बयान

पटना :  राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा कि अगर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत राजनीति में कदम रखते हैं, तो उन्हें खुशी होगी क्योंकि इससे जनता दल (यूनाइटेड) को भाजपा और अन्य गठबंधन सहयोगियों से बचने में मदद मिल सकती है. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

पटना :  राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा कि अगर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत राजनीति में कदम रखते हैं, तो उन्हें खुशी होगी क्योंकि इससे जनता दल (यूनाइटेड) को भाजपा और अन्य गठबंधन सहयोगियों से बचने में मदद मिल सकती है. 

निशांत की अपील पर तेजस्वी का जवाब

तेजस्वी यादव ने निशांत के उस बयान का मजाक उड़ाया, जिसमें उन्होंने राज्य के लोगों से अपील की थी कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में उनके पिता को वोट दें, क्योंकि नीतीश कुमार पूरी तरह से स्वस्थ हैं. तेजस्वी ने कहा, ‘‘मेरे पिता उनके पिता से ज्यादा फिट हैं’’. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ‘‘दलितों के लिए लालू जी जितना काम किसी ने नहीं किया. उनके शासन में ही बिहार में मंडल आयोग की सिफारिश लागू की गई थी.’’

निशांत के राजनीति में आने को लेकर तेजस्वी की प्रतिक्रिया

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता ने आगे कहा, ‘‘निशांत मेरे भाई की तरह हैं. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. मैं चाहता हूं कि वह शादी कर लें. अगर वह राजनीति में आने का फैसला करते हैं, तो उन्हें इसका पूरा हक है.’’ तेजस्वी ने यह भी कहा कि यदि निशांत राजनीति में आते हैं तो इससे जद(यू) को नई ऊर्जा मिल सकती है. उनका कहना था कि ‘‘उनके पिता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाईजैक कर लिया है, जिन्होंने नीतीश कुमार के डीएनए में गड़बड़ी बताई थी.’’ 

निशांत के राजनीति में आने की संभावनाएं

हालांकि, इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के पहले निशांत के राजनीति में आने की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि, इस बारे में न तो निशांत और न ही उनके पिता ने अब तक कोई प्रतिक्रिया दी है. 

तेजस्वी का चुनावी बयान

तेजस्वी यादव से जद(यू) सुप्रीमो के करीबी सहयोगी और मंत्री विजय कुमार चौधरी के उस बयान पर भी सवाल किया गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी ‘‘किसी भी समय चुनाव के लिए तैयार है’’. इससे यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि चुनाव निर्धारित समय से पहले हो सकते हैं. तेजस्वी ने कहा, ‘‘हम हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहते हैं. हमने 2020 का चुनाव कोविड महामारी के बीच लड़ा था.’’

प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी का बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर दौरे के सवाल पर तेजस्वी ने कहा, ‘‘अब वे बिहार आएंगे, क्योंकि दिल्ली में उनका काम पूरा हो चुका है. उन्हें राज्य की चिंता नहीं है, वे सिर्फ सत्ता हथियाना चाहते हैं.’’ 

तेजस्वी यादव ने निशांत की राजनीति में एंट्री पर तंज कसा है, वहीं उनके बयान में जद(यू) और भाजपा की राजनीति पर भी सख्त टिप्पणी की है. बिहार के आगामी चुनावों को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है, जिसमें तेजस्वी ने हमेशा की तरह खुद को तैयार बताया है.
 

Tags :