भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने राशन कार्ड की ई-केवाईसी (नो योर कस्टमर) के सत्यापन की समय सीमा 15 फरवरी तक बढ़ा दी है. राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
पात्रा ने संवाददाताओं से कहा, "लोगों के अनुरोध पर विचार करते हुए सरकार ने ई-केवाईसी सत्यापन की समय सीमा बढ़ाकर 15 फरवरी करने का निर्णय लिया है." पहले यह सत्यापन 31 जनवरी तक पूरा करना था.
सरकार की ई-केवाईसी प्रक्रिया के तहत ई-पीओएस (इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल) मशीनों के माध्यम से प्रत्येक परिवार के सदस्य के लिए आधार कार्ड-आधारित बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण की आवश्यकता होती है. इसके लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के प्रत्येक लाभार्थी को निकटतम उचित मूल्य की दुकान पर जाना होगा.
पहले, सरकार ने ई-केवाईसी सत्यापन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर से बढ़ाकर 31 जनवरी की थी. अब इसे फिर से बढ़ाकर 15 फरवरी कर दिया गया है.
अधिकारियों के अनुसार, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत कुल 3.26 करोड़ लोग लाभार्थी हैं, और 10.03 लाख लोग राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (एसएफएसएस) के तहत शामिल किए गए हैं. हालांकि, 38 लाख से अधिक लाभार्थियों ने अब तक ई-केवाईसी सत्यापन की प्रक्रिया पूरी नहीं की है.
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)