PM Modi Talks Benjamin Netanyahu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ( 19 दिसंबर) को इजराइयल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने इजराइल और हमास के बीच जारी जंग को लेकर नेतन्याहू से कहा कि मानवीय सहायता और बातचीत व कूटनीति के जरिए इस संघर्ष का समाधान किया जा सकता है. प्रधानमंत्री कार्यालय ( पीएमओ) की और से मिली जानकारी के अनुसार नेतन्याहू ने पीएम मोदी से फोन पर बात की.
इस दौरान उन्होंने इजराइल-हमास के बीच जारी जंग के ताजा घटनाक्रम को लेकर जानकारी दी. बातचीत में दोनों नेताओं ने समुद्री यातायात की सुरक्षा के संबंध में चिंताओं को भी साझा किया.
Had a productive exchange of views with PM @netanyahu on the ongoing Israel-Hamas conflict, including shared concerns on the safety of maritime traffic. Highlighted India’s consistent stand in favour of early restoration of peace & stability in the region with continued…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 19, 2023
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा", प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ चल रहे इजरायल-हमास संघर्ष पर विचारों का सार्थक आदान-प्रदान हुआ, जिसमें समुद्री यातायात की सुरक्षा के संबंध में चिंताओं को भी साझा किया गया. मोदी ने कहा कि प्रभावितों के लिए निरंतर मानवीय सहायता के साथ क्षेत्र में शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के पक्ष में भारत के निरंतर रुख पर प्रकाश डाला.
Prime Minister Benjamin Netanyahu spoke today with Indian Prime Minister @NarendraModi.
— Prime Minister of Israel (@IsraeliPM) December 19, 2023
The two leaders discussed the importance of securing freedom of navigation in the Bab-el-Mandeb, which is threatened by the aggression of the Houthis, instigated by Iran
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फोन पर हुई बातचीत को लेकर कहा कि आज भारतीय प्रधानमंत्री से बात की. दोनों नेताओं ने बाब-अल-मंडेब में नौवहन की स्वतंत्रता हासिल करने के महत्व पर चर्चा की, जिसे ईरान द्वारा उकसाए गए हौथिस के आक्रमण से खतरा है. बता दें, कि इजराइल पर हमास द्वारा 7 अक्टूबर को भीषण हमला किया था. जिसके बाद से दोनों के बीच जंग जारी है. इस युद्ध में अब तक 20,000 फिलिस्तीन के लोगों की की मौत हो चुकी है जबकि लगभग 19 लाख लोग विस्थापित हुए हैं.