PM Modi Bihar Visit: बिहार में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. उससे पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सीवान में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल पर जमकर हमला बोला है. मोदी ने बिहार के विकास और एनडीए सरकार की उपलब्धियों पर जोर दिया. उन्होंने बिहार को जंगल राज से मुक्ति दिलाने का श्रेय जनता को दिया.
मोदी ने कांग्रेस और राजद को बिहार की गरीबी और पलायन का जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि इन दलों ने बिहार को जंगल राज के दौर में धकेला, अराजकता और गरीबी ने बिहार को पीछे रखा. हालांकि जनता ने जंगल राज को खत्म किया. अब एनडीए पारदर्शिता के साथ विकास कर रहा है.
मोदी ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया. बिहार में 55,000 किमी ग्रामीण सड़कें बनीं. 1.5 करोड़ घरों को बिजली मिली. 26 करोड़ लोगों को पाइप से पानी मिल रहा है. इन योजनाओं ने बिहार को नई दिशा दी. समावेशी विकास से हर वर्ग लाभान्वित हुआ है. मोदी ने बिहारवासियों को सतर्क रहने को कहा. उन्होंने चेताया कि जंगल राज लाने वाले फिर से सिर उठा रहे हैं. उन्होंने मतदाताओं से ऐसी ताकतों को दूर रखने का आग्रह किया. बिहार के बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना जरूरी है. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के लाइसेंस राज को कोसा. इसने बिहार को गरीब बनाए रखा. दलित और पिछड़े समुदाय सबसे ज्यादा प्रभावित हुए. कुछ परिवारों ने झूठी उम्मीदें देकर धन कमाया. मोदी ने वादा किया कि तीन करोड़ और घर बनाए जाएंगे, कोई भी गरीब पीछे नहीं छूटेगा.
मोदी ने बिहार को स्वतंत्रता सेनानियों की भूमि बताया. उन्होंने कहा कि बिहार भारत की प्रगति में अहम भूमिका निभाएगा. दुनिया भारत की तेज प्रगति से प्रभावित है. भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने वाला है. उन्होंने लोकोमोटिव को गिनी के लिए हरी झंडी दिखाई. यह 'मेक इन इंडिया' का पहला निर्यात है. लोकोमोटिव में आधुनिक तकनीक है. मोदी ने 53,600 PMAY-U लाभार्थियों को 536 करोड़ रुपये की पहली किस्त दी. अमृत भारत स्टेशन और नमामि गंगे मिशन के तहत परियोजनाएं शुरू की गईं. ये जल, रेल और बिजली क्षेत्र को मजबूत करेंगी. यह छह महीने में मोदी की बिहार की चौथी यात्रा थी. सीवान के बाद वे ओडिशा और आंध्र प्रदेश जाएंगे. वहाँ वे योग दिवस और अन्य परियोजनाओं में हिस्सा लेंगे. बिहार के विकास के लिए केंद्र की प्रतिबद्धता अटल है.