जयपुर: राजस्थान पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान में 1393 तस्करों को गिरफ्तार किया और 54.64 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए. राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन जनवरी से 31 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया, जिसमें पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी, भंडारण, विक्रय और संलिप्त अपराधियों पर लगाम कसते हुए 1210 मुकदमे दर्ज किये तथा 122 इनामी सहित 1393 तस्करों को गिरफ्तार किया.
राजस्थान पुलिस ने तीन जनवरी से 31 जनवरी तक मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया, जिसमें पुलिस ने तस्करी, भंडारण, विक्रय और संलिप्त अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. डीजीपी साहू ने बताया कि इस अभियान के दौरान 1210 मामले दर्ज किए गए और 122 इनामी तस्करों सहित कुल 1393 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
उत्कल रंजन साहू ने इस विशेष अभियान की सफलता को राज्य पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ उठाए गए कठोर कदमों का परिणाम बताया. इस अभियान में पुलिस ने तस्करों की संपत्ति का पता लगा कर उसे जब्त किया और तस्करी के रैकेट को तोड़ा.
इस अभियान का दायरा राजस्थान राज्य के विभिन्न हिस्सों में फैला था, जहां पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री और वितरण करने वाले संगठनों और व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की.
पुलिस ने इस अभियान में जब्त किए गए मादक पदार्थों की कुल कीमत 54.64 करोड़ रुपये बताई है. जब्त किए गए मादक पदार्थों में नशीले पदार्थ और ड्रग्स शामिल हैं, जिनका प्रयोग अक्सर तस्करी के लिए किया जाता है. पुलिस ने दावा किया है कि इस कार्रवाई के बाद तस्करों के रैकेट पर कड़ी चोट पड़ी है और मादक पदार्थों के वितरण नेटवर्क को भारी नुकसान हुआ है.
राजस्थान पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान को सफल बनाने के बाद, अब पुलिस विभाग तस्करों के नेटवर्क पर और अधिक सख्त निगरानी रखेगा और मादक पदार्थों की तस्करी को पूरी तरह से खत्म करने के लिए और भी कड़े कदम उठाए जाएंगे.
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)