'जीएसटी सुधार से मिशन सुदर्शन चक्र तक', PM मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर देश को दिया ये 10 संदेश

पीएम मोदी द्वारा दिया गया भाषण उनके कार्यकाल का सबसे लंबा भाषण बताया जा रहा है. इस दौरान पीएम मोदी ने 103 मिनट से भी ज्यादा समय तक अपने देश की जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कई खास बातें कही है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

PM Narendra Modi Independence Day Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 79वें स्वतंत्रता दिवस के भाषण ने भारत के भविष्य के लिए एक साहसिक और दृढ़ दृष्टिकोण प्रस्तुत किया. लाल किले से दिए गए उनके 12वें संबोधन में आत्मनिर्भरता, राष्ट्रीय सुरक्षा, और आर्थिक प्रगति पर जोर दिया गया. 

पीएम मोदी द्वारा दिया गया भाषण उनके कार्यकाल का सबसे लंबा भाषण बताया जा रहा है. इस दौरान पीएम मोदी ने 103 मिनट से भी ज्यादा समय तक अपने देश की जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण बातें कही और कुछ घोषणाएं भी की है. 

पीएम मोदी ने कही ये खास बात 

1. सिंधु जल संधि पर कड़ा रुख: पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान पाकिस्तान पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि खून और पानी साथ नहीं बह सकते है. पीएम ने संधि को अन्यायपूर्ण ठहराया और भारतीय किसानों के लिए पानी के अधिकार को प्राथमिकता देने की घोषणा की, जो उपमहाद्वीप में जल कूटनीति को पुनर्परिभाषित कर सकता है.

2. ऑपरेशन सिंदूर: राष्ट्रीय सुरक्षा पर जोर देते हुए, पीएम ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई और स्वदेशी हथियारों की भूमिका को रेखांकित किया, जिससे भारत की सैन्य आत्मनिर्भरता साबित हुई.

3. आत्मनिर्भर भारत: पीएम मोदी ने बताया कि पहली स्वदेशी सेमीकंडक्टर चिप इस साल के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगी. लड़ाकू जेट इंजन निर्माण, और 10 गुना परमाणु ऊर्जा विस्तार जैसे कदम भारत को वैश्विक तकनीकी और रक्षा क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में हैं.

4. विकसित भारत रोज़गार योजना: 1 लाख करोड़ रुपये की इस योजना से 1 करोड़ युवाओं को रोज़गार और 3 करोड़ को लाभ पहुंचेगा, जिससे आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा मिलेगा.

5. जनसांख्यिकी मिशन: अवैध घुसपैठ को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए, पीएम ने इसके खिलाफ कठोर नीति और जनसांख्यिकीय संतुलन बनाए रखने की घोषणा की.

6. जीएसटी सुधार: दिवाली तक एमएसएमई के लिए सरल कर प्रणाली और तेज रिफंड का वादा, जो अर्थव्यवस्था की रीढ़ को मज़बूत करेगा.

7. समुद्र मंथन मिशन: गहरे समुद्र में तेल और गैस अन्वेषण के साथ ऊर्जा स्वतंत्रता को बढ़ावा, साथ ही सौर, हाइड्रोजन और जलविद्युत में विस्तार.

8. मिशन सुदर्शन चक्र: रक्षा नवाचार और सांस्कृतिक विरासत को जोड़ते हुए, यह मिशन भारत की रणनीतिक स्वायत्तता को मज़बूत करेगा.

9. किसान, मछुआरे, और डेयरी कर्मचारी: इनके हितों की रक्षा के लिए पीएम ने दृढ़ प्रतिबद्धता जताई, खासकर अंतरराष्ट्रीय दबावों के खिलाफ.

10. RSS के 100 साल: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री ने इसे एक शानदार यात्रा बताया और कहा कि राष्ट्र को इसकी सेवा और समर्पण पर गर्व है.


 

Tags :