Punjab News: राज्य में बारिश और बाढ़ के चलते व्यापक हानि देखने को मिला है. बाढ़ के चलते प्रदेश के कई क्षेत्रों में जनजीवन पूरी तरह से बिगड़ गया है. वहीं राज्य में कई लाख एकड़ में फसलें बर्बाद हो गई हैं, जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है. बाढ़ के कारण उत्पन्न हालातों के देखते हुए आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में चल रहीं मान सरकार ने किसानों की परेशानी को देखते हुए एक फैसला लिया है, जिसके तहत सरकार के खेतीबाड़ी विभाग ने एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है.
पंजाब के कृषि और किसान कल्याण विभाग ने राज्य में बाढ़ से फसल का नुकसान होने वाले किसानों को धान की पनीरी मुफ्त मुहैया करवाने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया है. इस विषय की जानकारी देते हुए मंगलवार को पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री स. गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि ऐसे किसान प्रातः काल 8 बजे से रात 9.30 बजे तक 77106- 65725 पर कॉल करके धान की पनीरी लेने के लिए मांग दर्ज करवा सकते हैं.
कृषि मंत्री बुधवार को संगरूर जिले में 22 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में पनीरी बीजने की शुरुआत करेंगे और विभाग की तरफ से किसानों को धान की पनीरी मुफ्त मुहैया करवाने के लिए 3500 क्विंटल से अधिक धान की पनीरी की बीजाई की जा रही है.
गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि किसानों को किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि राज्य सरकार इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पहले ही धान की पनीरी की मांग को पूरा करने के लिए यत्नशील है. राज्य सरकार बाढ़ के कारण खराब हुए धान की फसल वाले क्षेत्रों में धान की फिर बुजाई के लिए पनीरी मुफ्त मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है.
कृषि मंत्री ने धान की पनीरी मुफ्त मुहैया करवा के प्रभावित किसानों की मदद करने वाले किसानों के प्रयास की सराहना भी की. उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में एक दूसरे की सहायता करने की बहुत जरूरत है.