कोविड वैक्सीन और हार्ट अटैक का कोई लिंक नहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

ICMR और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) ने कोविड-19 टीकों पर व्यापक शोध किया. इन अध्ययनों से पता चला कि टीकों के गंभीर दुष्प्रभाव बहुत कम हैं. मंत्रालय ने बयान में कहा कि भारत में कोविड-19 टीके पूरी तरह सुरक्षित हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Covid Vaccine: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को साफ किया कि कोविड-19 टीकों और दिल के दौरे से होने वाली अचानक मौतों के बीच कोई संबंध नहीं है. मंत्रालय ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के अध्ययनों का हवाला दिया. इन अध्ययनों में कोविड के बाद अचानक होने वाली मौतों की जांच की गई.

ICMR और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) ने कोविड-19 टीकों पर व्यापक शोध किया. इन अध्ययनों से पता चला कि टीकों के गंभीर दुष्प्रभाव बहुत कम हैं. मंत्रालय ने बयान में कहा कि भारत में कोविड-19 टीके पूरी तरह सुरक्षित हैं. इनके दुष्प्रभाव न के बराबर हैं. यह स्पष्ट करता है कि टीकों को अचानक मौतों से जोड़ना गलत है.  

अचानक मौतों के कई कारण  

मंत्रालय ने बताया कि अचानक हृदय संबंधी मौतें कई कारणों से हो सकती हैं. इनमें आनुवंशिक समस्याएं, जीवनशैली, पुरानी बीमारियां और कोविड के बाद की जटिलताएं शामिल हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि इन मौतों को टीकों से जोड़ना भ्रामक है. वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर टीकों को दोष देना गलत है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैज्ञानिक विशेषज्ञों के हवाले से कहा कि कोविड टीकाकरण को अचानक मौतों से जोड़ने वाले दावे झूठे हैं. ये दावे वैज्ञानिक आम सहमति पर आधारित नहीं हैं. विशेषज्ञों ने दोहराया कि टीके सुरक्षित हैं और इनका बड़े पैमाने पर उपयोग किया गया है.  

भ्रामक दावों पर ना करें भरोसा

भारत में कोविड-19 टीकों ने लाखों लोगों की जान बचाई है. ICMR के अध्ययनों से पता चला कि टीकों ने कोविड के गंभीर प्रभावों को कम किया. टीकाकरण ने अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु दर को काफी हद तक घटाया. मंत्रालय ने लोगों से कहा कि वे कोविड टीकों के बारे में गलत सूचनाओं पर भरोसा न करें. सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक खबरें लोगों में डर पैदा करती हैं. मंत्रालय ने जोर दिया कि वैज्ञानिक शोध पर भरोसा करें. टीकों के खिलाफ भ्रामक दावे जनता को गुमराह कर सकते हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से टीकाकरण के प्रति जागरूक रहने को कहा.

Tags :