Ayodhya Thief: अयोध्या में राम मंदिर की ओर जाने वाली सड़क राम पथ और भक्ति पथ पर 3800 बैम्बू लाइट और 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइट की चोरी का मामला सामने आया है. इन लाइटों की कीमत 50 लाख से अधिक की थी. चोरी की यह घटना अयोध्या की सबसे सुरक्षित जगह हुई है. जहां पुलिस की हमेशा चहल-पहल रहती है, लेकिन चोरी के समय इसके बारे में भनक तक नहीं लगी.
राम पथ और भक्ति पथ लाइट लगाने का ठेका अयोध्या विकास प्राधिकरण ने फर्म यश एंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल्स को दिया था. फर्म यश एंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल्स ने रामपथ के पेड़ों पर 6400 बैम्बू लाइटऔर भक्तिपथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइटें लगाई थीं. इनमें से 3800 बैम्बू लाइट और 36 गोबो प्रोजक्टर लाइटों की चोरी की जानकारी फर्म के प्रतिनिधि शेखर शर्मा ने दी. उन्होंने 9 अगस्त को राम जन्मभूमि पुलिस थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है.
उन्होंने पुलिस से शिकायत में कहा कि 'राम पथ और भक्ति पथ पर क्रमशः कुल 6400 बैम्बू लाइट और 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइटें लगाई गई थीं. 19 मार्च तक सभी लाइटें लगी हुई थीं, लेकिन 9 मई को जांच के बाद पता चला कि कुछ लाइटें गायब हैं. लगभग 3,800 बांस की लाइटें और 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइटें चोरों ने चुरा ली हैं.' फर्म को मई में ही चोरी का पता चल गया था, लेकिन उसने 9 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस इस पर कुछ टिपण्णी नहीं की है. वह अभी चोरों के बारे में पता लगाने में जुटी है.
रामपथ राम जन्मभूमि से होकर रामलला के दर्शन के लिए जाता है. यह पथ लगभग 13 किलोमीटर लंबा है. इसको बनाने में 10 महीने लगे थे. अयोध्या के भीतरी हिस्से में नवनिर्मित राम पथ, भक्ति पथ और धर्म पथ रामजन्मभूमि पथ को फसाड लाइटिंग, विंटेज विक्टोरियन सोलर टेल लैंप, म्यूरल पेंटिंग, कॉनक्रीट लेआउट कैरियज वे, ग्रीनरी इनेबल्ड डिवाइडर से सजाया गया है.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!