यमुना साफ करने का वादा पूरा नहीं करने को लेकर वर्मा ने नदी में विसर्जित किया केजरीवाल का पुतला

नयी दिल्ली:  नयी दिल्ली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने यमुना को साफ करने का वादा पूरा नहीं करने के लिए नदी के गंदे पानी में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक पुतला विसर्जित किया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

नयी दिल्ली:  नयी दिल्ली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने यमुना को साफ करने का वादा पूरा नहीं करने के लिए नदी के गंदे पानी में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक पुतला विसर्जित किया.

वर्मा का आरोप

आईटीओ क्षेत्र में नदी तट के पास पत्रकारों से बात करते हुए वर्मा ने कहा कि यमुना सफाई का वादा पूरा करने में केजरीवाल पूरी तरह से विफल रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से इस मुद्दे पर किए गए वादे केवल जुमले साबित हुए हैं और जनता अब इसकी सच्चाई समझ चुकी है. उनका कहना था कि दिल्ली सरकार ने इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर केवल चुनावी वादे किए थे, लेकिन इन वादों को कभी पूरा नहीं किया गया. इसके परिणामस्वरूप यमुना नदी का प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है, और दिल्लीवासियों को इस समस्या का कोई समाधान नहीं मिला.

दिल्ली चुनावों में मुद्दों को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप

यह घटना दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक घमासान को और बढ़ा सकती है. भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच इस मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. भाजपा ने पहले भी मुख्यमंत्री केजरीवाल पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने जनता से किए गए वादों को निभाने में कोई ठोस कदम नहीं उठाए, जबकि आम आदमी पार्टी के नेता इस पर अपनी सफाई देते हुए दावा करते हैं कि यमुना सफाई के लिए कई योजनाओं पर काम हो रहा है.

यह घटना दिल्ली में आगामी चुनावों से पहले एक राजनीतिक संदेश के रूप में देखी जा रही है, जहां दोनों प्रमुख दलों के बीच इस मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप हो रहे हैं.

(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)

Tags :