पंजाब सरकार का बेरोजगारी पर वार, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पंजाब सरकार उद्योगों को बढ़ावा दे रही है. संजीव अरोड़ा ने बताया कि एचएफएल ऑटो और इंजीनियरिंग क्षेत्र की अग्रणी कंपनी है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Punjab Industrial Development: पंजाब सरकार बेरोजगारी से निपटने के लिए बड़ा कदम उठा रही है. कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने घोषणा की कि हैपी फोर्जिंग्स लिमिटेड (एचएफएल) लुधियाना में 1000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. यह निवेश 300 से अधिक इंजीनियरों सहित 2000 युवाओं को रोजगार देगा.

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पंजाब सरकार उद्योगों को बढ़ावा दे रही है. संजीव अरोड़ा ने बताया कि एचएफएल ऑटो और इंजीनियरिंग क्षेत्र की अग्रणी कंपनी है. यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी इंजीनियरिंग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. कंपनी उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद बनाती है, जो वाणिज्यिक वाहन, कृषि उपकरण, रेलवे, तेल-गैस और रक्षा जैसे क्षेत्रों की जरूरतें पूरी करते हैं.

एचएफएल की मजबूत स्थिति

स्टॉक एक्सचेंज में दिसंबर 2023 में सूचीबद्ध होने के बाद एचएफएल ने तेजी से प्रगति की. वित्तीय वर्ष 2024-25 में कंपनी का मार्केट कैप 10,000 करोड़ रुपये और राजस्व 1,409 करोड़ रुपये रहा. पंजाब में पहले से ही 1,500 करोड़ रुपये के निवेश से 4000 लोगों को रोजगार मिला है. कंपनी अशोक लेलैंड, महिंद्रा, जॉन डियर, जेसीबी और कमिंस जैसे बड़े ग्राहकों को उत्पाद सप्लाई करती है. एचएफएल के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष गर्ग ने कहा कि कंपनी पंजाब में 1000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. यह निवेश चरणबद्ध तरीके से होगा. इससे 2000 से अधिक नौकरियां पैदा होंगी. साथ ही, सहायक इकाइयों को बढ़ावा मिलेगा और स्टील की खपत बढ़ेगी. यह स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा. गर्ग ने कहा कि अन्य राज्यों से भी प्रस्ताव मिले, लेकिन कंपनी ने पंजाब को चुना.

आधुनिक फोर्जिंग सुविधा

नया निवेश एशिया की सबसे आधुनिक फोर्जिंग सुविधा स्थापित करेगा. यह सुविधा 1000 से 3000 किलोग्राम वजन वाले उत्पाद बना सकेगी. यह एशिया में पहली और विश्व में दूसरी सबसे बड़ी सुविधा होगी. इससे कंपनी रक्षा, एयरोस्पेस और परमाणु क्षेत्रों की जरूरतें पूरी करेगी. आशीष गर्ग ने पंजाब सरकार की नई औद्योगिक नीतियों की सराहना की. वे बोले कि हमें सरकार की नीतियों पर भरोसा है. ये नीतियां उद्योगों के लिए अनुकूल हैं. कंपनी मौजूदा जीएसटी पंजीकरण के तहत निवेश करेगी. गर्ग ने कहा कि वे सरकार के साथ लंबी साझेदारी चाहते हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन्वेस्ट पंजाब के सीईओ अमित ढाका, पंजाब विकास परिषद की वाइस चेयरपर्सन सीमा बांसल, परिषद के सदस्य वैभव महेश्वरी और एचएफएल की डायरेक्टर मेघा गर्ग मौजूद थे.

Tags :