LPU के ‘वन इंडिया फेस्ट’ में भारतीय सांस्कृतिक एकता का हुआ भव्य प्रदर्शन, अरविंद केजरीवाल और CM भगवंत मान ने की शिरकत

Bhagwant Mann: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) में आयोजित ‘वन इंडिया फेस्ट’ इस बार खास रहा. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की.

Date Updated
फॉलो करें:

Arvind Kejriwal: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) में आयोजित ‘वन इंडिया फेस्ट’ इस बार खास रहा. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. दोनों नेताओं ने इस आयोजन को भारत की विविधता और एकता का जीवंत उदाहरण बताया.

अपने संबोधन में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह महोत्सव सिर्फ सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि “भारत की एकता का शानदार उत्सव” है. उन्होंने कहा कि पंजाब शिक्षा का केंद्र होने के साथ अब सांस्कृतिक एकजुटता और साझा प्रगति का प्रतीक भी बन रहा है.

‘मिनी इंडिया’ का नजारा

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य सिर्फ डिग्री देना नहीं है, बल्कि ऐसे नागरिक तैयार करना है जो संस्कारवान, प्रतिभाशाली और राष्ट्रभक्त हों. उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाएं लेकर आ रही है.

इस अवसर पर हजारों छात्रों ने ‘मिनी इंडिया’ थीम पर देशभर की झलकियां प्रस्तुत कीं. कश्मीर से कन्याकुमारी और गुजरात से असम तक की कला, नृत्य, वेशभूषा और संगीत ने सबको मोहित कर लिया. पंजाब का भांगड़ा, राजस्थान का घूमर, असम का बिहू, गुजरात का गरबा और केरल का मोहिनीअट्टम जैसे नृत्यों ने पूरा माहौल रंगीन बना दिया.

संस्कृति और भाईचारे का संदेश

केजरीवाल ने कहा कि भारत की असली ताकत उसकी विविधता में छिपी है. जब विभिन्न राज्य और संस्कृतियां एक मंच पर आती हैं तो यह दिखाता है कि हम सब एक हैं. उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपनी संस्कृति को संजोएं और साथ ही दूसरों की संस्कृति का सम्मान करना भी सीखें.

फेस्ट में हर राज्य के पारंपरिक व्यंजन भी परोसे गए. पंजाब का सरसों दा साग, बंगाल की मछली, हैदराबाद की बिरयानी, महाराष्ट्र का वड़ा पाव और दक्षिण भारत का डोसा-इडली सबके आकर्षण का केंद्र बने. इसके साथ ही हस्तशिल्प और कलाकृतियों की प्रदर्शनी ने भारतीय कला की समृद्ध परंपरा को जीवंत किया.

विश्वविद्यालय का गौरव

LPU के चांसलर अशोक मित्तल ने बताया कि इस वर्ष 30 से अधिक राज्यों के छात्रों ने भाग लिया और लगभग 50,000 प्रतिभागी इस उत्सव का हिस्सा बने. उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को अपनी संस्कृति को प्रदर्शित करने और दूसरों की संस्कृति को समझने का अवसर देना है.

कार्यक्रम के अंत में केजरीवाल और मान ने विश्वविद्यालय प्रबंधन और छात्रों को बधाई दी. दोनों नेताओं ने कहा कि यहां की ऊर्जा और उत्साह भारत के उज्ज्वल भविष्य की गवाही देता है.

Tags :