नई दिल्लीः न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज से पहले भारत को एक झटका लगा है. बताया जा रहा है कि तिलक वर्मा पेट की चोट से जूझ रहे हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का सीरीज में खेलना अब मुश्किल लग रहा है, जिससे टीम मैनेजमेंट में चिंता बढ़ गई है. तिलक वर्मा जो हाल ही में गजब फॉर्म में दिखाई दे रहे थे. उनको डॉक्टर ने सर्जरी की सलाह दी है. इसको ठीक होने में तीन से चार हफ्ते लगेंगे, जिससे न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी T20I सीरीज में उनका खेलना मुश्किल लग रहा है.
वहीं इस मामले से भारत के T20 वर्ल्ड कप की योजनाओं पर भी असर पड़ रहा है, क्योंकि तिलक को टीम में शामिल किया गया था. वह पिछले एक साल से प्लेइंग इलेवन में नियमित रूप से खेल रहे थे. साथ ही उनकी फॉर्म लाजवाब है.
साथ ही वह मिडिल ऑर्डर में एक अहम खिलाड़ी बन गए हैं, खासकर पिछले साल के एशिया कप में जहां उन्होंने खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. उसमें पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में एक शांत और मैच जिताने वाली फिफ्टी भी शामिल थी.
मेडिकल टीम ने बल्लेबाज को सर्जरी करवाने की सलाह दी है, जिसमें ठीक होने में तीन से चार हफ्ते लगने की उम्मीद है. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी T20I सीरीज में उनका खेलना बहुत मुश्किल दिख रहा है. तीन से चार हफ्ते की यह अवधि भारत की T20 वर्ल्ड कप की योजनाओं में भी बाधा डाल रही है, क्योंकि वे 7 फरवरी को USA के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेंगे.
अगर तिलक सर्जरी करवाते हैं तो भारत के चयनकर्ताओं को अपनी मूल योजनाओं पर फिर से विचार करना पड़ सकता है. साथ ही उन विकल्पों को तलाशना पड़ सकता है जिन्हें उन्होंने पहले अलग रखा था. उनकी गैरमौजूदगी से मिडिल ऑर्डर में जगह खाली हो जाएगी, जिससे उन खिलाड़ियों के बारे में चर्चा शुरू हो जाएगी जो शुरुआती सोच का हिस्सा नहीं थे. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या तिलक समय से रेस जीत पाएंगे या नहीं.