पंजाब सरकार की 'इन्वेस्ट पंजाब' का कमाल! जापान भी हुआ मुरीद, जापानी प्रतिनिधि दल ने जताई बड़े निवेश की इच्छा

जापान की फिट फाउंडर कंपनी लिमिटेड के सीईओ शिनतारो हाचिगा और सीओओ ताकामासा सुजी ने स्पीकर संधवां के साथ चर्चा में पंजाब के औद्योगिक विकास में भागीदार बनने की मंशा जाहिर की

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media-X

चंडीगढ़:  पंजाब सरकार की प्रगतिशील और निवेशक-हितैषी नीतियों ने वैश्विक मंच पर धूम मचा दी है. मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में शुरू की गई 'इन्वेस्ट पंजाब' पहल अब अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुकी है. इसी कड़ी में जापान की प्रमुख कंपनी फिट फाउंडर कंपनी लिमिटेड के एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब विधानसभा के स्पीकर श्री कुलतार सिंह संधवां से मुलाकात की और राज्य में बड़े पैमाने पर निवेश की इच्छा जताई. यह मुलाकात पंजाब को औद्योगिक और आर्थिक समृद्धि के नए दौर में ले जाने का संकेत देती है.

जापान की फिट फाउंडर कंपनी लिमिटेड के सीईओ शिनतारो हाचिगा और सीओओ ताकामासा सुजी ने स्पीकर संधवां के साथ चर्चा में पंजाब के औद्योगिक विकास में भागीदार बनने की मंशा जाहिर की. उन्होंने पंजाब सरकार की पारदर्शी और निवेशक-हितैषी नीतियों की जमकर सराहना की. स्पीकर संधवां ने इस अवसर पर कहा, पंजाब, जो ऐतिहासिक रूप से कृषि प्रधान राज्य रहा है, अब तेजी से औद्योगिक क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहा है. हमारी सरकार निवेशकों को हर संभव सुविधा और सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.

'इन्वेस्ट पंजाब': निवेशकों के लिए वरदान

पंजाब सरकार का 'इन्वेस्ट पंजाब' प्लेटफॉर्म निवेशकों के लिए एक क्रांतिकारी कदम साबित हो रहा है.यह 'सिंगल विंडो पोर्टल' निवेशकों को मात्र 45 दिनों में सभी जरूरी अनुमतियां प्रदान करता है, जो इसे देश के सबसे तेज और पारदर्शी सिस्टम्स में से एक बनाता है.स्पीकर संधवां ने बताया कि इस प्लेटफॉर्म ने निवेश प्रक्रिया को सरल और त्वरित बनाया है, जिससे पंजाब में व्यवसाय शुरू करना अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है.

प्रोग्रेसिव पंजाब निवेशक सम्मेलन: निवेश का मंच

संधवां ने जापानी प्रतिनिधिमंडल को 'प्रोग्रेसिव पंजाब निवेशक सम्मेलन' के बारे में भी जानकारी दी.यह सम्मेलन स्थानीय और विदेशी निवेशकों के साथ सरकार के निरंतर संवाद का एक प्रमुख मंच है, जो पंजाब में निवेश को और प्रोत्साहित करता है.इस मंच के जरिए पंजाब सरकार ने निवेशकों के लिए नए अवसरों को उजागर किया है, जिससे राज्य में रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.

पंजाब औद्योगिक विकास का नया केंद्र

जापानी प्रतिनिधिमंडल की यह मुलाकात दर्शाती है कि पंजाब सरकार की नीतियां न केवल स्थानीय बल्कि वैश्विक निवेशकों को भी आकर्षित कर रही हैं.जापानी कंपनियों का यह रुझान पंजाब में रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा और आर्थिक विकास को गति देगा. पंजाब अब सही मायनों में 'रंगला पंजाब' की ओर अग्रसर है, जो न केवल कृषि बल्कि उद्योग और नवाचार का भी गढ़ बनने जा रहा है.
 

Tags :