Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिसमें एक तेज रफ्तार BMW ने घर के दरवाजे पर रंगोली बना रही एक महिला और एक लड़की को कुचल दिया. इस घटना में दोनों को गंभीर रुप से चोट आई है. हालांकि दोनों लड़कियों की जान बच जानें से परिवार वालों में थोड़ा संयम बरकरार है.
मिल रही जानकार के मुताबिक यह घटना मंगलवार की है. जब यह घटना घटी तो उस समय गाड़ी को एक नाबालिग लड़का चला रहा था. पुलिस ने मामले की जानकारी लेते हुए 17 बर्षीय चालक को हिरासत में ले लिया है. इस बात की जांच की जा रही है कि क्या गाड़ी चलाते वक्त किशोर नशे में था.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
दिवाली के उत्सव को लेकर घर में खास तैयारी की जा रही है. हर कोई अपने घर को सजाने में लगा है. इसी क्रम में इंदौर के एक परिवार की महिलाएं भी घर के बाहर रंगोली बनाने में जुटी थी. हालांकि उनका ये उत्सव का माहौल कुछ समय के लिए दुख में बदल गया.
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. सुबह के समय में गली में सभी घर सजाए जा रहे हैं. इसी बीच एक कार आता है और सबकुछ बदल जाता है. हालांकि BMW कार दोनों लड़कियों को कुचलने से पहले एक महिला से हल्का टकराता भी है. जिसके बाद फिर एकदम तेज रफ्तार में दोनों लड़कियों को उड़ाते हुए दिवार से टकरा जाता है.
In Indore, Madhya Pradesh, A Full Speed Car crushed two girls. The girls were making Rangoli outside the house. The accused driver is said to be 17 years old Monor. The police have arrested him. The condition of both the girls is very serious
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 29, 2024
pic.twitter.com/F34Rb87XBs
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ितों, प्रियांशी प्रजापत (21) और नव्या प्रजापत (14) को एक तेज रफ्तार कार ने उस समय कुचल दिया. उस समय दोनों एरोड्रम पुलिस स्टेशन क्षेत्र में अपने घर के बाहर रंगोली बना रही थीं. उन्होंने बताया कि घटना के बाद मौके से भागे चालक को बेटमा क्षेत्र से हिरासत में लिया गया. साथ ही कार को भी जब्त कर लिया गया. आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है.