धमाकेदार पारी से छाए आर्यवीर सहवाग, 99 रनों के योगदान से दिल्ली को दिलाई जबरदस्त जीत

कूच बेहार ट्रॉफी में दिल्ली के युवा बल्लेबाज और पूर्व भारतीय दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने एक बार फिर अपने दमदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है.

Date Updated
फॉलो करें:

Aryaveer Sehwag: कूच बेहार ट्रॉफी में दिल्ली के युवा बल्लेबाज और पूर्व भारतीय दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने एक बार फिर अपने दमदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है. एयरफोर्स कॉम्प्लेक्स, पालम में खेले गए मुकाबले में आर्यवीर ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए मैच में कुल 99 रन बनाए और अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उनके अलावा तेज गेंदबाज लक्ष्मण ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 11 विकेट झटके और दिल्ली की जीत को आसान बना दिया.

🔹 खस्ताहाल शुरुआत के बाद आर्यवीर का कमाल

मैच की शुरुआत दिल्ली के लिए उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. सलामी बल्लेबाज आराध्य चावला मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि तन्मय चौधरी खाता तक नहीं खोल पाए. लेकिन गिरते विकेटों के बीच आर्यवीर सहवाग ने कप्तान प्रणव पंत के साथ मिलकर पारी को संभाला.

दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 147 रनों की शानदार साझेदारी की. दोनों ने तेज़ रन गति से खेलते हुए चौकों की बारिश कर दी और बिहार के गेंदबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा. हालांकि दोनों अपने-अपने शतक से चूक गए—आर्यवीर 72 रन पर और पंत 89 रन पर पवेलियन लौटे. दिल्ली ने पहली पारी में 278 रन बनाए.

🔹 बिहार का निराशाजनक प्रदर्शन

जवाब में बिहार की टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई. दिल्ली के गेंदबाजों, खासकर लक्ष्मण की धारदार गेंदबाजी के आगे बिहार पहली पारी में सिर्फ 125 रन पर सिमट गई. फॉलोऑन मिलने के बाद भी बिहार की स्थिति खास नहीं सुधरी और दूसरी पारी में वह 205 रन ही बना सकी.

लक्ष्मण ने पहली पारी में 7 विकेट और दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर कुल 11 विकेट हासिल किए. उनके इस प्रदर्शन ने मैच दिल्ली की ओर मोड़ दिया.

🔹 दूसरी पारी में भी चमके आर्यवीर

दिल्ली को जीत के लिए 53 रनों का छोटा लक्ष्य मिला. हालांकि शुरू में कुछ विकेट गिरे, लेकिन आर्यवीर सहवाग ने एक बार फिर मोर्चा संभाला और नाबाद 27 रन बनाकर टीम को 15.2 ओवर में ही जीत दिला दी. मैच में उनके कुल 99 रन बेहद महत्वपूर्ण साबित हुए.

🔹 करियर में लगातार प्रगति में आर्यवीर

आर्यवीर सहवाग 2023 से एज-ग्रुप क्रिकेट में सक्रिय हैं. अब तक वे 61 मैच खेल चुके हैं और 2103 रन बना चुके हैं. पिछले साल कूच बेहार ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था, जहाँ उन्होंने मेघालय के खिलाफ नाबाद 200 रन और एक अन्य मैच में 297 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर खूब सुर्खियाँ बटोरी थीं.

इसके अलावा दिल्ली प्रीमियर लीग में भी वे चमके, जहाँ सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने उन्हें 8 लाख रुपये में खरीदा था. वीरेंद्र सहवाग की तरह आर्यवीर भी अपने आक्रामक और मैच-विनिंग अंदाज़ से सभी का ध्यान खींच रहे हैं. कूच बेहार ट्रॉफी में उनका यह प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर इशारा करता है. बढ़ती परिपक्वता और निरंतरता उन्हें जल्द ही बड़े मंच तक पहुंचा सकती है.

Tags :