'भारत में खेलें या पॉइंट गंवाएं', ICC ने ठुकराई BCB की मांग, वेन्यू शिफ्ट को लेकर ICC का बड़ा फैसला

BCB पिछले कुछ दिनों से ICC से लगातार वेन्यू चेंज करने की मांग कर रहा है. अब इसे लेकर आईसीसी अधिकारियों ने BCB को यह साफ कर दिया है कि उन्हें भारत में ही अपने आयोजित मैच खेलने होंगे या फिर अपने पॉइंट गंवाना पड़ेगा. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से भारत और बांग्लादेश के बीच चीजें अच्छी नहीं चल रही हैं. दोनो देशों के बीच चल रहे तनाव का असर क्रिकेट के मैदान पर भी देखने को मिल रहा है. आईपीएल 2026 के अनुबंध से मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से लगातार वेन्यू चेंज करने की मांग कर रहा है. अब इसे लेकर आईसीसी अधिकारियों ने बांग्लादेश को जवाब दिया है. उन्होंने BCB को यह साफ कर दिया है कि उन्हें भारत में ही अपने आयोजित मैच खेलने होंगे या फिर अपने पॉइंट गंवाना पड़ेगा.   

'भारत में खेलें या पॉइंट गंवाएं'

दरअसल, भारत के साथ बढ़े विवाद के बाद बांग्लादेश सरकार और क्रिकेट बोर्ड ने यह मांग करना शुरु कर दिया था कि अगले महीने वाले टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के सभी मैचों का आयोजन भारत की जगह श्रीलंका में हो. अब आईसीसी ने बीसीबी की इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया है. 

बता दें आईसीसी अध्यक्ष जय शाह और कुछ अन्य अधिकारी कल देर रात मुंबई में थे जहां पर उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से बातचीत की. साथ ही उन्होंने समक्षाने की कोशिश की बांग्लादेश को अपने मैच भारत में ही खेलना होगा. उनके वेन्यू में किसी भी प्रकार बदलाव नहीं किया जाएगा. ICC ने कहा कि बांग्लादेश को अपने सभी मैच भारत में ही खेलने होंगे या अपने फिर पॉइंट गंवाने पड़ेंगे.

क्या है पूरा मामला

बता दें यह पूरा बवाल मुस्तफिजुर रहमान को लेकर शुरु होआ था. केकेआर ने रहमान को 9.20 करोड़ में आगामी आईपीएल के लिए खरीदा था लेकिन बांग्लादेश में हो रहे भारत विरोधी प्रदर्शन और हिंदु अपसंख्यकों के प्रति हो रही हिंसा के चलते भारत में इसका विरोध होने लगा. अंत में बीसीसीआई के आदेश पर केकेआर ने रहमान को रिलीज कर दिया. 

इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और सरकार ने आईसीसी को खत लिखकर टी20 वर्ल्ड कप के वेन्यू को भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की. 

Tags :