IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ भारत का प्रचंड जीत, विराट कोहली ने शानदार छक्का लगाकर टीम को दिलाई जीत

IND vs BAN: वनडे विश्व कप के मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की है. भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी मात दी. भारतीय टीम ने तीन विकेट गवांकर 41.3 ओवर में 257 रन का लक्ष्य हासिल करने में कामयाब हुई है. भारत की वर्ल्ड कप में लगातार ये चौथी […]

Date Updated
फॉलो करें:

IND vs BAN: वनडे विश्व कप के मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की है. भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी मात दी. भारतीय टीम ने तीन विकेट गवांकर 41.3 ओवर में 257 रन का लक्ष्य हासिल करने में कामयाब हुई है. भारत की वर्ल्ड कप में लगातार ये चौथी जीत है. इसी के साथ भारतीय टीम अब प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ गया है. वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की राह अब बेहद आसान हो गई है.

विराट कोहली का शतक और भारत की जीत-

वनडे विश्व कप के लिए भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी मात दी है. विराट कोहली ने अपने पारी में छक्का लगाकर न सिर्फ अपना शतक पूरा किया बल्कि भारत को प्रचंड जीत भी दिलाई है. विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट का आज 48 वां शतक जड़ा है. भारतीय टीम ने तीन विकेट गवांकर 41.3 ओवर में 257 रन का लक्ष्य हासिल करते हुए जीत हासिल की है. हालांकि इस मुकाबले की जीट पहले ही तय हो चुकी थी. दरअसल भारतीय टीम को 74 गेंदों पर 34 रन की जरूरत थी. इस दौरान कोहली 70 रन बनाकर खेल रहे थे.

आपके बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी जबरदस्त पारी खेली. रोहित शर्मा ने 40 गेंदों का सामना करते हपए 48 रनों की पारी खेली. रोहित और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी खेली गई. रोहित शर्मा ने अफने पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े. इसी के साथ रोहित शर्मा वो पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में 250 रनों का आंकड़ा छुआ हो. बता दें कि, अब तक इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के अलावा किसी दूसरे बल्लेबाज ने यह मुकाम हासिल नहीं किया है

आईसीसी विश्व कप में भारत द्वारा बांग्लादेश को 7 विकेट से हराने के बाद पुणे में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के बाहर लोग खुशी से झूम रहे हैं और आतिशबाजी कर रहे हैं. देखें-