IND vs NZ: क्रिकेट फैंस जिस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वह घड़ी आ गई है. कल यानी रविवार से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है. जिसमें भारत के दिग्गज रो-को की जोड़ लंबे इंतजार के बाद नजर आने वाली है. फैंस लंबे समय से इस सीरीज का इंतजार कर रहे थे.
बता दें सीरीज का पहला मैच वडोदरा में खेला जाएगा. फैंस दोपहर 01:30 बजे से मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. तो आईए जानते हैं इस मैच के लिए कैसी हो सकती है दोनो टीमों की प्लेइंग इलेवन और फैंस कहां देख पाएंगे मैच-
मैच से पहले वडोदरा के पिच की बात की जाए तो वहां कि पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल होती है. फैंस को इस पिच पर लंबे छक्के-चौके देखने को मिल सकते हैं. हालांकि, मैच के शुरुआती कुछ घंटों में तेज गेंदबाजों को नमी से मदद मिल सकती है. गेंद पुरानी होने के बाद गेंदबाजों की राह थोड़ी आसान हो सकती है. लेकिन दूसरी पारी में ओस की भूमिका होगी. बता दें इस मैदान पर अब तक केवल फर्स्ट क्लास मैच ही खेले गए हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच रविवार को दोपहर 01:30 बजे से खेला जाएगा. फैंस इस मैच का लुत्फ जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम पर उठा सकते हैं. साथ ही इसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी होगा.
भारत टीम: शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव ,नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल.
न्यूजीलैंड टीम: माइकल ब्रैसवेल (कप्तान), आदि अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), जैक फाउल्क्स, मिच हे (विकेटकीपर), काइल जैमीसन, निक केली, जेडन लेनोक्स, डैरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे, विल यंग।
भारत की संभावित XI: रोहित शर्मा, शुबमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), केएल राहुल , ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर , हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
न्यूजीलैंड की संभावित XI: डेवॉन कॉनवे, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मिच हे (विकेटकीपर), जेडन लेनोक्स, जैक फाउल्क्स, काइल जैमीसन, माइकल रे