IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज अब अपने आखिरी और निर्णायक मुकाबले तक पहुंच चुकी है. सीरीज का खिताबी मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है. दोनो टीमें एक-एक जीत के साथ सीरीज में बराबरी पर हैं. ऐसे में जो भी टीम यह मैच जीतेगी, वही सीरीज अपने नाम करेगी.
सीरीज के पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया था. वहीं दूसरे मैच में कीवी टीम ने शानदार वापसी करते हुए भारत को राजकोट में मात दी. अब दोनों टीमें पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरेंगी. लेकिन उससे पहले सवाल यह है कि क्या भारतीय टीम तीसरे और निर्णायक मैच में कोई कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव करेगी या उसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी. हालांकि मैच से पहले ऐसी संभावना जताई जा रही है कि भारत की प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव हो सकते हैं.
तीसरे वनडे में भारतीय कप्तान प्लेइंग इलेवन में कुछ अहम बदलाव करते नजर आ सकते हैं. दूसरे मैच में मिली हार के बाद अब कप्तान अपनी तरकश के बाकी खिलाड़ियों को भी आजमा सकते हैं. अब खबरों की मानें तो, कप्तान शुभमन गिल आयुष बडोनी को नीतीश कुमार रेड्डी की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं.
इसके अलावा उम्मीद जताई जा रही है कि तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह को सौंपी जा सकती है. उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा की जगह प्लेइंग में शामिल किया जा सकता है. बता दें प्रसिद्ध कृष्णा इससे पहले दोनो मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे. कप्तान ये बदलाव इंदौर की पिच को देखते हुए कर सकते हैं क्योंकि इंदौर की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, ऐसे में भारत एक संतुलित टीम के साथ उतरना चाहेगा.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आयुष बडोनी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11
डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जायडन लेनोक्स, जैक फाउल्क्स, काइल जैमिसन, क्रिस्टियन क्लार्क
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), केएल राहुल, आयुष बडोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल, रविंद्र जडेजा
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, जैक फाउल्क्स, निक केली, जोश क्लार्कसन, माइकल रे, काइल जैमिसन, मिचेल हे, आदित्य अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जायडन लेनोक्स