IND VS NED: भारत ने नीदरलैंड के खिलाफ जीत टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

IND VS NED: भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं टीम 8 मुकाबले को जीतकर पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • भारत ने नीदरलैंड के खिलाफ जीत टॉस
  • पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

IND VS NED:  भारत और नीदरलैंड के बीच आज वर्ल्ड कप का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच बैंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं टीम 8 मुकाबले को जीतकर पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है.

क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा?

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद ने कहा कि हमने इस टूर्नामेंट में खेले गए सभी मुकाबलों में चाहे पहले बल्लेबाजी की हो या गेंदबाजी, हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. आज अच्छा खेलने और सभी बॉक्सों पर टिक करने का एक और अवसर है. हम इस टूर्नामेंट में जिस तरह खेले हैं, मैं उससे बेहद खुश हूं. उन लोगों को सलाम जो अलग-अलग समय पर खड़े हुए और टीम को लेकर जिम्मेदारी ली. 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

भारतीय टीम की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज.


नीदरलैंड टीम की प्लेइंग 11

वेस्ले बैरेसी, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर ), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकेरेन.