नई दिल्ली: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव इन दिनों अपने करियर के मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. कुछ दिनों में टी20 विश्व कप का आगाज हो जाएगा. लेकिन उससे पहले भारतीय कप्तान की खराब फॉर्म टीम मैनेजमेंट और भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. लंबे समय से उनके बल्ले से बड़े रन नहीं निकल पा रहे हैं, जिससे उनके आत्मविश्वास पर भी असर पड़ा है. दुनिया के सबसे खतरनाक टी20 बल्लेबाजों में शुमार सूर्या आईपीएल 2025 के बाद से ही रनों के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे है.
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रिकी पोंटिंग ने सूर्या को एक खास सलाह दी है, अगर सूर्या उस सलाह पर अमल करते हैं तो आईपीएल 2026 में उनके बल्ले को आग उगलने से कोई नहीं रोक सकता है.
आगामी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का नेतृत्व करने वाले कप्तान सूर्या कुमार यादव मौजूदा समय में अपने फॉर्म के साथ संघर्ष कर रहे हैं. बता दें अक्टूबर 2024 के बाद से सूर्या के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी अर्धशतक नहीं आया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछली 22 पारियों से सूर्या के बल्ले से एक भी हाफ सेंचुरी नहीं आई है. वहीं पिछली 12 पारियों में सूर्या ने 40 रनों का आंकड़ा तक पार नहीं किया है.
अब सूर्यकुमार यादव के खराब प्रदर्शन को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपनी सलाह रखी है. उनका मानना है कि सूर्यकुमार की समस्या तकनीकी नहीं, बल्कि मानसिक है. पोंटिंग के अनुसार, सूर्या जरूरत से ज्यादा आउट होने के बारे में सोच रहे हैं.
जब कोई भी बल्लेबाज डर के साथ खेलता है, तो वह खुलकर अपने शॉट्स नहीं खेल पाता. पोंटिंग ने कहा कि जब सूर्यकुमार अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में होते हैं, तो वे शुरुआत में कुछ गेंदें समझदारी से खेलते हैं और फिर बेखौफ होकर बड़े शॉट लगाते हैं. पोंटिंग ने कहा कि सूर्या ने पहले ही पूरी दुनिया को अपनी काबीलियत से रूबरू करवा दिया है. अब बस उन्हें अपने पुराने आत्मविश्वास को वापस लाने की जरूरत है. वह आउट होने की चिंता छोड़कर सिर्फ रन बनाने पर ध्यान दें.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसके टीम का ऐलान भी हो चुका है. यह सीरीज सूर्यकुमार यादव के लिए खुद को साबित करने का बड़ा मौका मानी जा रही है.
अगर सूर्या इस सीरीज में अपनी लय वापस पा लेते हैं, तो न सिर्फ उनका आत्मविश्वास लौटेगा, बल्कि वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को भी इसका बड़ा फायदा मिल सकता है. बता दें 7 फरवरी से टी20 विश्व कप का आगाज होने वाला है.