चैंपियंस ट्रॉफी में अहम भूमिका निभायेंगे रोहित और विराट : गंभीर

मुंबई:  भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने शनिवार को कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के लिए बड़ी भूमिका निभानी होगी क्योंकि ये स्टार बल्लेबाज टीम और देश के क्रिकेट परिदृश्य के लिए अनमोल हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

मुंबई:  भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने शनिवार को कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के लिए बड़ी भूमिका निभानी होगी क्योंकि ये स्टार बल्लेबाज टीम और देश के क्रिकेट परिदृश्य के लिए अनमोल हैं.

कोहली और रोहित के हाल के दिनों में खराब फॉर्म ने उनके भविष्य को लेकर चल रही अटकलों को हवा दे दी है.

रोहित और विराट के बारे में गंभीर की राय

गंभीर ने कहा, "रोहित और विराट दोनों ड्रेसिंग रूम के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. इनकी मौजूदगी भारतीय क्रिकेट के लिए अनमोल है. उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में बड़ा योगदान देना होगा." इसके साथ ही गंभीर ने यह भी कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों के खराब फॉर्म के बावजूद, वे देश के लिए खेलने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. उन्होंने कहा, "ये खिलाड़ी रन बनाने के लिए भूखे हैं और उनका जुनून देश के लिए खेलने का है."

चैंपियंस ट्रॉफी की चुनौती

गंभीर ने यह भी कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी एक "करो या मरो" प्रतियोगिता होगी, और टीम को एक पल के लिए भी आराम नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा, "यह 50 ओवर के विश्व कप से बिल्कुल अलग है, यहां सिर्फ तीन लीग मैच हैं और हर मैच जीतना जरूरी है."

23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान मैच पर गंभीर की राय

गंभीर ने 23 फरवरी को दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच पर भी अपनी राय दी. उन्होंने कहा, "हम चैंपियंस ट्रॉफी में यह सोचकर नहीं जा रहे हैं कि 23 तारीख को हमारा सबसे अहम मैच है. सभी पांच मैच महत्वपूर्ण हैं और हमारा उद्देश्य ट्रॉफी जीतना है, न कि सिर्फ एक मैच जीतना."

टी20 टीम की सराहना

गंभीर ने भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव की भी सराहना की, जिनके नेतृत्व में भारत की टी20 टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. गंभीर ने कहा, "सूर्यकुमार ने कोहली और रोहित के संन्यास के बाद टीम में नई जान फूंक दी। उनकी निडरता और निस्वार्थ खेल ने टीम को एक नया रूप दिया है."

टी20 टीम के काम करने के तरीके पर गंभीर की टिप्पणी

गंभीर ने कहा कि टी20 टीम की सफलता दो प्रमुख सिद्धांतों पर आधारित है – निस्वार्थ और निडर खेलना। उन्होंने कहा, "यह वही है जो हम ड्रेसिंग रूम में चाहते हैं, और इन युवा खिलाड़ियों ने इस दृष्टिकोण को बखूबी अपनाया है."

(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)

 

Tags :