'जो मेरी किस्मत में लिखा है...' T20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होने पर शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी, टीम को कहा 'ऑल द बेस्ट'

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा वनडे कप्तान शुभमन गिल ने टी20 विश्व कप 2026 की खुद के ड्रोप होने पर अब अपनी प्रतिक्रिया दी है. न्यूजीलैंड सीरीज के शुरु होने से ठीक एक दिन पहले उन्होंने विश्व कप से बाहर होने को लेकर मीडिया से बात की है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: @GURmeetG9

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा वनडे कप्तान शुभमन गिल ने टी20 विश्व कप 2026 की खुद के ड्रोप होने पर अब अपनी प्रतिक्रिया दी है. कल से भारत न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का आगाज होने वाला है. इस सीरीज से पहले कप्तान गिल ने टी20 विश्व कप में टीम में शामिल न किए जाने को लेकर बात की. उन्होंने मैनेजमेंट के फैसला का सम्मान किया है. 

'चयनकर्ताओं के फैसले का सम्मान...'

न्यूजीलैंड सीरीज से ठीक एक दिन पहले जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वनडे कप्तान शुभमन गिल से टी20 विश्व कप में उनकी अनुपस्थिती के बारे में पुछा गया तो उन्होंने इसका बहुत ही सरलता के साथ उत्तर देते हुए कहा कि, 'मैं चयनकर्ताओं के फैसले का सम्मान करता हूं. टी20 विश्व कप के लिए टीम को मेरी शुभकामनाएं.' उन्होंने आगे यह भी कहा कि एक खिलाड़ी का काम अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है और आगे क्या होगा, यह किस्मत और प्रदर्शन पर निर्भर करता है. मैं वहीं हूं जहां मुझे होना चाहिए. जो मेरी किस्मत में लिखा है, कोई छीन नहीं सकता.

टीम संतुलन के कारण लिया गया फैसला

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिनों पहले ही चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने भारत की मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया था लेकिन उस स्क्वाड में शुभमन गिल का नाम नहीं था. हालांकि बाद में सेलेक्टर्स ने यह साप किया कि शुभमन गिल टीम संतुलन के कारण स्क्वाड में जगह नहीं दी गई थी. उनकी जगह टीम में ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टी20 टीम का उपकप्तान बनाया गया. 

रो-को से होंगी बड़ी उम्मीदें

भारत के विश्व कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा और रनमशीन विराट कोहली भी इस सीरीज में खेलते नजर आएंगे. बता दें दोनो खिलाड़ी अब केवल वनडे प्रारूप में ही खेलते दिखते हैं. साथ ही टीम के सीनियर खिलाड़ी होने के कारण टीम और फैंस को उनसे काफी उम्मीदें रहेंगी. सबकी निगाहें इन दोनो दिग्गजों पर ही रहेंगी क्योंकि दोनो खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आए थे, जिसमें दोनो ने आतिशी पारी खेली थी. 

गेंदबाजी में नई जिम्मेदारी

इस सीरीज में टीम इंडिया को गेंदबाजी में अनुभव की कमी देखने को मिलेगी, क्योंकि सेलेक्टर्स ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह को आगामी टी20 मुकाबलों के लिए आराम दिया है. क्योंकि, टीम इन दो दिग्गजों की गैरमौजूदगी में किवी टीम के सामने उतरेगी तो ऐसे में तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा के कंधों पर होगी. स्पिन विभाग में कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा नजर आएंगे.

Tags :