मुंबई: कभी-कभी ऑनलाइन दुनिया से ऐसी खबर सुनने को मिल जाती है कि लोगो में उसे लेकर हैरानी होती है. कभी कभी ऑनलाइन मिला केवल एक संदेश जिंदगी बदल देने वाला लगता है, लेकिन हकीकत इससे ठीक उलट भी हो सकती है. ऐसी ही एक खबर मुंबई से आ रही है. दरअसल
मुंबई के चेंबूर इलाके में रहने वाली एक 40 वर्षीय महिला के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक मैसेज आया. उसे ऐसा लगा कि सोशल मीडिया पर खुद को दुनिया का सबसे अमीर उद्योगपति एलोन मस्क बताने वाला व्यक्ति उससे प्यार करता है और शादी करेगा. प्यार में पड़ी महिला ने बाद में एहसास किया कि वह एक बड़े साइबर फ्रॉड का शिकार हो रही है.
दरअसल मुंबई से एक साइबर फ्रॉड की खबर आ रही है जिसका शिकार मुंबई की एक महिला हुई है. बता दें मुंबई एक निजी बीमा कंपनी में काम करती है. कुछ समय पहले उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक अकाउंट से मैसेज आया. अकाउंट धारक ने खुद को एलोन मस्क बताया. शुरुआती बातचीत के बाद आरोपी ने महिला को एक अलग मैसेजिंग ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा, जहां दोनों के बीच कई दिनों तक बातचीत होती रही. धीरे-धीरे बातचीत निजी होती चली गई और आरोपी ने महिला से शादी का प्रस्ताव रखा.
खुद को एलोन मस्क बताने वाले इस व्यक्ति ने महिला से कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है और उसे अमेरिका ले जाकर एक शानदार जिंदगी देगा. महिला को उसकी बातों पर भरोसा हो गया और उसने इस रिश्ते को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया. इसी दौरान आरोपी ने उसे बताया कि अमेरिका जाने के लिए वीज़ा की व्यवस्था करनी होगी.
जिसके लिए महिला को उसे पैसे ट्रांसफर करने होंगे. उस शक्स ने पैसे ट्रांसफर करने के लिए किसी जेम्स से महिला को संपर्क करने को कहा और साथ ही उसे कई अमेज़न गिफ्ट कार्ड खरीदने और उनके कोड भेजने को कहा. व्यक्ति कहना था कि यह प्रक्रिया जल्द ही पूरी हो जाएगी और फिर दोनो शादी कर लेंगे. लेकिन हुआ इससे ठीक उलटा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनो की बातें अक्टूबर 2025 से शुरु हुई थी जोकि जनवरी 2026 तक चली. इस दौरान महिला ने अलग-अलग किश्तों में अमेज़न गिफ्ट कार्ड पर करीब 16.34 लाख रुपये खर्च किए. वह लगातार भरोसा करती रही कि जल्द ही उसे अमेरिका जाने का मौका मिलेगा और उसकी शादी एलोन मस्क से हो जाएगी.
पुलिस अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 15 जनवरी को जेम्स ने महिला से अमेरिका का हवाई टिकट बुक कराने के नाम पर करीब 2 लाख रुपये और मांगे. इस बार महिला को शक हुआ और उसने और पैसे देने से इनकार कर दिया. इसके बाद जेम्स ने साफ कह दिया कि वह अमेरिका नहीं जा पाएगी और व्यक्ति ने अचानक उससे संपर्क दिया. मामले के बाहर आते ही पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. अब पुलिस जांच में जुटी है और साथ ही आरोपी पर कई धाराओं में मामले दर्ज किए हैं.