नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की सिपाही की एक ऐसी ददर्नाक दास्तान जिसे सुनकर किसी की भी रूंह कांप जाए. इस कहनाी में एक जांबाज सिपाही, जिसने SWAT की कठिन ट्रेनिंग ली और आतंकियों से लोहा लेने के लिए तैयार थी. वह अपने ही घर में एक जल्लाद पति के हाथों जिंदगी की जंग हार गई. 27 साल की कमांडो काजल की मंगलवार सुबह गाजियाबाद के एक अस्पताल में मौत हो गई. उनके पति अंकुर चौधरी ने उन पर डंबल से इतनी बेरहमी से हमला किया था कि वह ब्रेन डेड हो गई थी.
22 जनवरी की रात करीब 10 बजे का वह खौफनाक मंजर सुनकर रूह कांप जाती है. काजल का एक भाई हैं निखिल जो खुद दिल्ली पुलिस में तैनात हैं. उसको काजल के पति अंकुर का फोन आया. अंकुर ने निखिल से कहा कि तेरी बहन मुझसे झगड़ा कर रही है. उसके बाद काजल ने फोन लेकर अपनी बात कहनी चाही, तो अंकुर ने फोन छीन लिया और निखिल से चिल्लाकर कहा कि सबूत के तौर पर यह कॉल रिकॉर्ड कर ले, अब मैं इसे मारने जा रहा हूं. इसके तुरंत बाद निखिल को फोन पर अपनी बहन की आखिरी चीखें सुनाई दीं और कॉल कट गया.
महज 5 मिनट बाद अंकुर ने फिर कॉल किया और बेशर्मी से अपना गुनाह कबूल किया. उसने निखिल से कहा कि मैंने तुम्हारी बहन को मार दिया है, अब आकर उसका शव ले जाओ. जब निखिल द्वारका मोड़ स्थित उनके घर पहुंचा, तो काजल खून से लथपथ थी. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया. 5 दिनों तक मौत से लड़ने के बाद काजल ने मंगलवार सुबह आखिरी सांस ली.
काजल और अंकुर ने नवंबर 2023 में प्रेम विवाह किया था. उनका डेढ़ साल का एक मासूम बेटा भी है, लेकिन शादी के कुछ ही वक्त बाद घरेलू कलह और दहेज की मांगों ने काजल की जिंदगी नर्क बना दी थी. अंकुर ने न सिर्फ डंबल से काजल का सिर फोड़ा, बल्कि उसका सिर दरवाजे के फ्रेम से भी टकराया था. 2022 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुई काजल एक निडर कमांडो थीं, लेकिन घरेलू हिंसा ने एक और सश्क्त और बहादुर महिला को हमसे छीन लिया. वहीं इस देश में 2026 होते हुए भी दहेज की मांग प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. यह समाज का भूखा और विक्राल रूप लोगों के लिए एक अभिशाप है. जहां महिलाओं को सिर्फ पैसों की पोटली समझा जा रहा है. यह बेहद ही दुखद है कि दिल्ली, गाजियाबाद जैसे शहरों में भी लोग इस मानसिक बिमारी के रोगी है.
दिल्ली पुलिस ने आरोपी अंकुर चौधरी को वारदात वाली रात ही गिरफ्तार कर लिया था. स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस मधुप तिवारी के मुताबिक, काजल की मौत के बाद अब आरोपी पर दर्ज मामले को हत्या का मामला करार कर दिया है. इस मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है.