काल भैरव जयंती के दिन भगवान शिव पर राशि के मुताबिक करें अभिषेक, बरसेगी कृपा
हर साल मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को काल भैरव जयंती मनाई जाती है. इस साल आज के दिन ही ये त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन आपको अपनी राशि के हिसाब से भगवान शिव पर अभिषेक करना चाहिए. इससे आपके किस्मत का ताला खुल जाएगा.
Kaal Bhairav Jayanti 2024: हिंदू धर्म में काल भैरव जयंती का काफी महत्व है. इस दिन काल भैरव की पूजा की जाती है. बाबा काला भैरव को भगवान शिव का रुप माना जाता है. इसलिए इस दिन भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व होता है. इस मौके पर कई लोग उपवास रखते हैं. वहीं कुछ लोग बाबा काल भैरव के आर्शीवाद के लिए उनके मंदिर भी जाते हैं.
राशि के हिसाब से भगवान शिव का करें अभिषेक
हर साल ये दिन मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. इस साल ये दिन आज 22 नवंबर को मनाई जा रही है. इस दिन हर किसी को अपनी राशि के हिसाब से भगवान शिव पर चढ़ावा चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से आपके भाग्य के दरवाजे खुल जाते हैं.
मेष राशि वाले आज इस खास मौके पर भगवान शिव को पानी में गुड़ डालकर चढ़ाएं. ऐसा करने से आपकी समस्याएं हल होंगी.
वृषभ राशि के जातकों के लिए इस दिन भोल बाबा पर पंचामृत चढ़ाना शुभ रहेगा.
मिथुन राशि वाले अपने दिन को और भी ज्याद बेहतर बनाने के लिए भगवान शिव पर गंगाजल चढ़ा सकते हैं.
कर्क राशि वाले लोगों के लिए काल भैरव के जयंती के दिन बाबा भोलेनाथ पर दही से अभिषेक करना शुभ रहेगा.
सिंह राशि वाले आज भोल भंडारी पर गन्ने का रस चढ़ाकर अपने जीवन के मिठास को बढ़ा सकते हैं. ऐसा करने से उन्हें धन लाभ भी होगा.
कन्या राशि वाले आज इस खास मौके पर महादेव के साथ-साथ माता पार्वती पर भी गाय का दूध चढ़ाएं. ऐसा करने से आपका जीवन सुखद होगा.
तुला राशि वालों के लिए आज भगवान शिव को प्रसन्न करने का अच्छा दिन है. आप शिव शंकर पर शहद चढ़ा सकते हैं.
वृश्चिक राशि वाले आज महादेव पर पानी में गुड़ डालकर अभिषेक करें. ऐसा करने से आपके मन में शांति होगी. साथ ही सफलता भी मिलेगी.
मकर राशि वाले आज के दिन भगवान शिव के तिल का तेल चढ़ा सकते हैं. ऐसा करने से आपका दिन बेहतर होगा.
कुंभ राशि वालों आज के दिन भोले भंडारी को पानी में काला तिल डालकर चढ़ा सकते हैं. ऐसा करने से आपके दिन के सारे काम बनेंगे.
मीन राशि वालों को अपना दिन बेहतर बनाने के लिए भगवान शिव पर गंगाजल चढ़ान चाहिए.