Bihar Assembly Elections 2025: नीतीश के नेतृत्व में लड़ेगा एनडीए, बाद में लिया जाएगा मुख्यमंत्री का फैसला

Bihar Assembly Elections 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को साफ किया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बिहार विधानसभा चुनाव में जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में उतरेगा.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@RanjanSinghh_)

Bihar Assembly Elections 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को साफ किया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बिहार विधानसभा चुनाव में जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में उतरेगा. हालांकि, अगले मुख्यमंत्री का फैसला चुनाव परिणामों के बाद होगा. यह निर्णय नवनिर्वाचित विधायकों की राय के आधार पर लिया जाएगा.

आज तक के साक्षात्कार में शाह ने कहा कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा. वे हमारे चुनाव अभियान का चेहरा हैं. शाह ने नीतीश की राजनीतिक यात्रा की तारीफ की. उन्होंने कहा कि नीतीश भारतीय समाजवादी राजनीति का बड़ा नाम हैं. आपातकाल के दौरान जेपी आंदोलन में उनकी अहम भूमिका थी. शाह ने नीतीश के कांग्रेस विरोधी रुख को भी याद किया.

मुख्यमंत्री का फैसला कैसे होगा?

शाह से पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार ही अगले मुख्यमंत्री होंगे. इस पर उन्होंने कहा कि हर गठबंधन दल पहले अपने नेता चुनेगा. इसके बाद सभी नेता मिलकर तय करेंगे कि शीर्ष पद किसे मिलेगा. शाह ने यह भी साफ किया कि अगर भाजपा को जदयू से ज्यादा सीटें मिलती हैं, तब भी फैसला सामूहिक होगा. उन्होंने 2020 के चुनाव का उदाहरण दिया. उस समय भाजपा को ज्यादा सीटें मिली थीं, लेकिन नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने. शाह ने बताया कि 2020 में जब भाजपा को ज्यादा सीटें मिलीं, नीतीश जी ने कहा कि भाजपा को सरकार बनानी चाहिए. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे नेतृत्व करने को कहा. आखिरकार, नीतीश ही मुख्यमंत्री बने. शाह ने इस बात पर जोर दिया कि गठबंधन में आपसी समझ और सहमति महत्वपूर्ण है.

विपक्षी दलों के बीच कड़ा मुकाबला

बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. मतगणना 14 नवंबर को होगी. इस बार का चुनाव बिहार की सियासत के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. एनडीए और विपक्षी दलों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. नीतीश कुमार लंबे समय से बिहार की राजनीति का प्रमुख चेहरा हैं. जेपी आंदोलन से निकलकर उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई. कांग्रेस के खिलाफ उनका रुख हमेशा सख्त रहा. शाह ने नीतीश को एक मजबूत नेता बताया, जो बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं. बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. एनडीए नीतीश के नेतृत्व में एकजुट होकर मैदान में है. वहीं, विपक्ष भी अपनी रणनीति तैयार कर रहा है. शाह ने भरोसा जताया कि एनडीए को जनता का समर्थन मिलेगा. उन्होंने कहा कि हम बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Tags :