Tips for Using Credit Card: क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आजकल सभी लोग करने लगे हैं. पहले के समय में किसी के पास क्रेडिट कार्ड होना एक बड़ी बात होती थी, उसके लिए कई तरह के फार्म भरने पड़ते थे. लेकिन अब अगर आप बीस हजार रुपये भी कमा रहें है तो आपको आसानी से आपके सैलरी से चार गुना ज्यादा लिमिट के साथ क्रेडिट कार्ड मिल सकता है.
क्रेडिट कार्ड होने के अपने कई फायदे और नुकसान भी है. अगर आप इसका इस्तेमाल सही तरीके से ना करें तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. वहीं सही तरीके से यूज करने पर आपको डिस्काउंट, रिवार्ड्स पॉइंट्स और कई ऑफर्स मिलेंगे. आप भी अगर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आज हम आपको ऐसी कुछ बातें बताएंगे जिसे फॉलो करने से आपको फायदा होगा. वहीं कुछ ऐसी बातें भी बताएंगे जिसका ध्यान ना रखने पर आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.
हम सभी जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड एक तरह का कर्ज होता है. आप अपने जरूरत के समय में इसका इस्तेमाल करते हैं और फिर आपको सारे बिल को भरना पड़ता है. हर क्रेडिट कार्ड का एक लिमिट होता है. आप अपने कार्ड के लिमिट से ज्यादा खर्च नहीं कर सकते हैं. हालांकि आपको खास बात बता दें कि अगर आप लिमिट का केवल 30 प्रतिशत हिस्सा इस्तेमाल करते हैं तो आपका सिबिल स्कोर मेंटेन रहता है. अगर आप अपने लिमिट से ज्यादा या फिर 30 प्रतिशत से ज्यादा का इस्तेमाल करते हैं तो सिबिल स्कोर के खराब होने की संभावना अधिक होती है.
क्रेडिट कार्ड रखने वालों के लिए दूसरी सबसे जरुर बात यह है कि कार्ड का बिल समय पर ना भरने से आपका लॉन्ग टर्म लॉस हो सकता है. कार्ड होल्डर के पास दो तरह के ऑप्शन होते हैं. पहला कि आप चाहें तो टोटल ड्यू भर सकते हैं और अगर आपके पास उतने पैसे नहीं है तो मिनिमम ड्यू भी भरा जा सकता है. लेकिन मिनिमम ड्यू पर आपको मोटा ब्याज भरना पड़ सकता है, जिससे की आपका फाइनेनसियल बोझ बढ़ सकता है और आपके एक कर्ज के साइकल में फंस सकते हैं. इसलिए कोशिश करें कि मिनिमम ड्यू ना भर कर हमेशा टोटल ड्यू भरें. इससे आपका क्रेडिट स्कोर भी बढ़ेगा.
क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों के लिए तीसरी जरूरी बात कि अगर आपके पास कई क्रेडिट कार्ड हो गए हैं और आप अपने किसी कोर्ड को क्लोज कराना चाहते हैं तो उसे एकदम से बंद ना कराएं. अगर उसपर कोई चार्ज आपको नहीं देना पड़ता तो आप उस कार्ड को अपने पास ऐसे ही रहने दें भले ही उसका इस्तेमाल ना करें. क्योंकि कार्ड को क्लोज कराने से आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो बढ़ सकता है. जिसकी वजह से आपके सिबिल स्कोर पर असर पड़ेगा.
वहीं चौथी और सबसे जरूरी बात आप अपने कार्ड से इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन करने से जितना हो सके उतना बचने की कोशिश करें. क्योंकि इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के साथ आप पर फॉरेन करंसी ट्रांजैक्शन फीस जैसे कई चार्ज लग सकते हैं. जो कि आपका फाइनेनसियल बोझ बढ़ा सकता है.