बिहार चुनाव से पहले मैथिली ठाकुर ने क्यों थामा BJP का दामन? खुद बताई क्या है वजह

Maithili Thakur: प्रसिद्ध लोक एवं भक्ति गायिका मैथिली ठाकुर ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होकर अपने करियर की नई शुरुआत की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी प्रेरणा बताया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@maithilithakur)

Maithili Thakur: फेमस लोक एवं भक्ति गायिका मैथिली ठाकुर ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होकर अपने करियर को एक नई शुरुआत दी है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी प्रेरणा बताया. 25 वर्षीय मैथिली ने कहा कि उन्होंने समाज सेवा करने के लिए राजनीति का रास्ता अपनाया है. इसके पिछे उनकी कोई व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा नहीं है.

मैथिली ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार के विजन से काफी प्रभावित हूं. मैं उनकी विचारधारा को लोगों तक पहुंचाना चाहती हूं. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका लक्ष्य राजनेता बनना नहीं, बल्कि समाज की सेवा करना है. उन्होंने कहा कि मैं मिथिला की बेटी हूं. मेरी आत्मा मेरी मातृभूमि में बसती है.

बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने के लिए तैयार

मैथिली भाजपा में शामिल होना से पहले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की. विनोद तावड़े ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनके बारे में लिखा. मैथिली ने इसे अपने लिए बड़ा सम्मान बताया. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेताओं का समर्थन मेरे लिए प्रेरणादायक है. मैथिली ने कहा कि वह बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने के लिए तैयार हैं, अगर पार्टी उन्हें उम्मीदवार बनाती है. अपनी पसंदीदा सीट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने मधुबनी और दरभंगा का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मेरी दादी का गांव मधुबनी में और नानी का गांव दरभंगा में है. दोनों जगहों से मेरा गहरा नाता है. लेकिन अंतिम फैसला पार्टी का होगा. पार्टी सूत्रों के अनुसार, मैथिली को मधुबनी जिले के बेनीपट्टी या अलीनगर विधानसभा सीट से टिकट मिल सकता है. हालांकि, भाजपा ने अभी तक उनकी उम्मीदवारी की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. 

टीवी रियलिटी शो से मिली मैथिली को पहचान

मैथिली का पैतृक गांव मधुबनी के बेनीपट्टी प्रखंड में है, जो उन्हें स्थानीय लोगों के बीच और लोकप्रिय बनाता है. मैथिली ठाकुर को 2017 में टीवी रियलिटी शो 'द राइजिंग स्टार' में उपविजेता बनने के बाद देशभर में पहचान मिली. उनके लोकगीत और भक्ति संगीत ने बिहार और उसके बाहर लाखों लोगों का दिल जीता. सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त लोकप्रियता है, जहां इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. मैथिली ने कहा कि मैंने लोकगीतों के जरिए लोगों की सेवा की है. अगर राजनीति मुझे नया रास्ता देती है, तो मैं इसे भी सेवा का माध्यम बनाऊंगी. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' और उनके भाषणों को अपनी प्रेरणा बताया. मैथिली ने कहा कि उनकी भूमिका पार्टी तय करेगी. उन्होंने कहा कि मैं यहां सिर्फ समर्थन करने और सेवा करने आई हूं. पार्टी जो आदेश देगी, मैं वही करूंगी.

Tags :