दिल्ली के पीतमपुरा में भीषण आग लगी, कबाड़ गोदाम में जिंदा जले बिहार के दो मजदूर, तीन की हालत नाजुक

देश की राजधानी के पॉश इलाके पीतमपुरा से मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक खाली प्लॉट में बने कबाड़ के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X

नई दिल्ली: देश की राजधानी के पॉश इलाके पीतमपुरा से मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक खाली प्लॉट में बने कबाड़ के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. इस हादसे ने बिहार के नालंदा जिले से रोजी-रोटी की तलाश में आए दो मजदूरों की जान ले ली, जबकि तीन अन्य जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं.

धूं-धूं कर जला गोदाम

जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब प्लॉट पर रखे टिन शेड के नीचे कबाड़ का ढेर अचानक सुलग उठा. गोदाम में भारी मात्रा में कार्डबोर्ड, गत्ते और ज्वलनशील प्लास्टिक का सामान जमा था. सूखी सामग्री होने के कारण आग ने चंद सेकंडों में ही विकराल रूप धारण कर लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, काले धुएं का गुबार इतना घना था कि टिन शेड के नीचे रह रहे मजदूरों को बाहर निकलने का रास्ता तक नहीं सूझा.

बिहार के नालंदा से आए थे मजदूर

पुलिस जांच में सामने आया है कि इस हादसे का शिकार हुए सभी पांचों व्यक्ति बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले थे. ये गरीब मजदूर आसपास के बाजारों से कबाड़ इकट्ठा करते थे और इसी प्लॉट में शेड डालकर रहते थे. दो मजदूरों को अस्पताल ले जाते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. तीन अन्य लोग बुरी तरह झुलस गए हैं, जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है.

दमकल की 6 गाड़ियों ने पाया काबू

सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं. आग की तीव्रता को देखते हुए दमकल की छह गाड़ियों को तैनात किया गया. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था.

जांच में जुटी क्राइम और FSL की टीम

फिलहाल आग लगने के सटीक कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम टीम और फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) को मौके पर बुलाया है. घटनास्थल से नमूने एकत्र किए गए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि आग किसी शॉर्ट सर्किट से लगी या इसके पीछे कोई मानवीय लापरवाही थी.

Tags :