बिग बॉस 19 अब सिर्फ कुछ ही दिनों में अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है और दर्शकों का उत्साह चरम पर है. इस बार का फिनाले पहले से ज्यादा रोमांचक माना जा रहा है, क्योंकि टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला बेहद कड़ा हो चुका है. इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट ने हलचल मचा दी है, जिसमें दावा किया गया है कि विनर से लेकर सेकंड रनर अप तक सभी की लिस्ट फिनाले से पहले ही लीक हो गई है.
वायरल पोस्ट के अनुसार, गौरव खन्ना को बिग बॉस 19 का विजेता, फरहाना भट्ट को फर्स्ट रनर अप, और प्रणित मोरे को सेकंड रनर अप बताया गया है. हालांकि, शो की टीम या चैनल की ओर से इस दावे की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ऐसे में इसे केवल सोशल मीडिया की भविष्यवाणी या वायरल अटकल माना जा रहा है. इसके बावजूद, यह पोस्ट तेजी से चर्चा में आ गई है और फैंस के बीच बड़ी बहस छिड़ गई है.
टॉप 5 कंटेस्टेंट्स कौन हैं?
इस समय फिनाले रेस में शामिल टॉप 5 प्रतियोगी हैं—
गौरव खन्ना
फरहाना भट्ट
तान्या मित्तल
प्रणित मोरे
अमाल मलिक
टॉप 5 में भी गौरव खन्ना लगातार फैन-फेवरेट बने हुए हैं. शांत स्वभाव, रणनीतिक गेमप्ले और कम विवादों में रहने की वजह से उन्होंने दर्शकों के दिल जीते हैं. सलमान खान ने भी हाल ही में उनकी तारीफ करते हुए कहा कि गौरव ने पूरे सीजन में अपना संयम बनाए रखा और कभी नेगेटिव नहीं हुए. इससे उनके विनर बनने की उम्मीदें और बढ़ गई हैं.
फाइनल से पहले बढ़ा फैंस का क्रेज
हर सीजन की तरह इस बार भी फिनाले से पहले ऐसी प्रेडिक्शन लिस्टें तेजी से वायरल हो रही हैं. पिछले सीजनों में इनमें से कुछ भविष्यवाणियाँ सही भी साबित हुई हैं, लेकिन ज्यादातर सिर्फ चर्चा का हिस्सा बनकर रह जाती हैं. BB19 की कथित लीक लिस्ट वायरल इसलिए भी हो गई, क्योंकि इसमें वही नाम शामिल हैं जो लंबे समय से फैंस के पसंदीदा रहे हैं.
पिछले वीकेंड का वार एपिसोड भी काफी ड्रामेटिक रहा, जहां गौरव ने टिकट टू फिनाले जीतकर अपनी जगह सुरक्षित कर ली. वहीं अशनूर कौर को तान्या मित्तल पर हमला करने के बाद अचानक एलिमिनेट कर दिया गया, जिससे प्रतियोगिता की दिशा बदल गई और माहौल और तीखा हो गया.
अब फैंस की निगाहें सिर्फ इस बात पर टिकी हैं कि क्या वायरल लिस्ट सही साबित होती है या फिनाले में कोई बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा.