दिलजीत दोसांझ ने बीच में रोका लाइव परफॉर्मेंस, फिर अपने ही ऑडियंस से कर दिया ये सवाल

बॉलीवुड सिंगर दिलजीत दोसांझ एक बार फिर चर्चे में हैं. हैदराबाद के बाद अब अहमदाबाद कॉन्सर्ट में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख लोग दंग रह गएं. हालांकि दिलजीत के इस कॉन्सर्ट पर हुए इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ अक्सर चर्चे में रहते हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने अहमदाबाद में अपना कॉन्सर्ट किया. हालांकि हंगामा तब मचा जब दिलजीत ने बीच में ही अपने परफॉर्मेंस को रोक दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने अपने परफॉर्मेंस को केवल इसलिए रोका क्योंकि कुछ लोग बिना टिकट के उनके गाने सुन रहे थे. 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ प्रशंसक बिना कॉन्सर्ट टिकट खरीदे होटल की बालकनी से उनका परफॉर्मेंस इंजॉय कर रहे हैं. तभी दिलजीत का ध्यान उन ऑडियंस पर जाता है और वो अपने गाने को बीच में ही रोक देते हैं. 

दिलजीत ने लोगों से किया सवाल 

दिलजीत दोसांझ एक बेहद ही शानदार कलाकार के रूप में जाने जाते हैं. उनके फैंस उनका गाना सुनने के लिए घंटों तक लाइन में खड़े होकर टिकट लेते हैं और उनके परफॉर्मेंस के दौरान वो पूरे समय खड़े रहते हैं. लेकिन कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो शार्टकट तरीका अपनाते हैं. ऐसे ही फैंस से दिलजीत रुबरु हुएं जो बिना कॉन्सर्ट टिकट खरीदे दिलजीत के गानों का आनंद ले रहे थे. बीच फरफॉर्मेंस के दौरान दिलजीत की नजर उन फैंस पर पड़ी और उन्होंने अपने गाने को बीच में ही रोक दिया. उन्होंने म्यूजिक को रुकवाते हुए कहा कि ये जो होटल की बालकनी में बैठे हैं आपका तो सबसे अच्छा भी हो गया, ये होटल वाले गेम कर गए. जो लोग होटल की बालकनी में बैठे हैं, आप सब बिना टिकट के है न?

तेलंगाना में भी हंगामा 

अहमदाबाद में फरफॉर्मेंस से पहले दिलजीत हैदराबाद कॉन्सर्ट को लेकर चर्चे में थे. उन्हें तेलंगाना सरकार की ओर से नोटिस जारी किया गया था. जिसमें ड्रग्स या हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने न गाने के निर्देश दिए गए थें. साथ ही इस कॉन्सर्ट में बच्चों को लाने पर भी मनाही लगी थी. ऐसा इसलिए क्योंकि पूरे कॉन्सर्ट में इस्तेमाल किए जाने वाली रौशनी और तेज डीजे सिस्टम बच्चे के स्वास्थय को नुकसान पहुंचा सकती है. हालांकि दिलजीत ने सरकार के इस नोटिस के बारे में बात करते हुए कहा था कि अगर देश में शराब बंद कर दी जाती है तो हम इसपर गाना बनाना बंद कर देंगे.  

Tags :