Emergency Release Date: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और मंडी से सांसद कंगना रनौत ने अपने फैंस के लिए खुशखबरी शेयर की है. उन्होंने लंबे समय से वेटिंग लिस्ट में पड़ी फिल्म इमरजेंसी का रिलीज डेट बता दिया है. कंगना ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उनकी फिल्म को सेंसर बोर्ड से क्लीन चिट मिल गई है. अब फिल्म की रिलीज डेट तय हो गई है. इमरजेंसी सिनेमाघरों में 17 जनवरी 2024 को रिलीज होगी.
कंगना रनौत की इमरजेंसी को 17 अक्टूबर 2023 को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल गया था. हालांकि फिल्म की रिलीज पहले 6 सितंबर 2023 को तय की गई थी, लेकिन फिल्म के खिलाफ कुछ कानूनी और सेंसर संबंधित विवादों के चलते इसकी रिलीज में देरी हुई. अब कंगना ने खुशी जताते हुए पुष्टि की है कि फिल्म की रिलीज डेट 17 जनवरी 2024 को रखी गई है. जिससे उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में उत्साह का माहौल है.
विवादों में घिरी फिल्म
कंगना की फिल्म इमरजेंसी शुरुआत से ही विवादों में घिरी रही थी. खासकर सिख समुदाय द्वारा फिल्म में अपनी जातीय और धार्मिक छवि को लेकर विरोध किया गया. 14 अगस्त 2023 को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ और इसके बाद पंजाब में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए. सिख संगठनों ने आरोप लगाया कि फिल्म में उनके समाज को गलत तरीके से दर्शाया गया है. इसके बाद फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया. सेंसर बोर्ड ने शुरुआत में फिल्म को सर्टिफिकेट दे दिया था, लेकिन बाद में सिख समुदाय के विरोध को देखते हुए फिल्म के मेकर्स को संशोधन करने का आदेश दिया गया.
ये चेहरे भी आएंगे नजर
इमरजेंसी में कंगना रनौत भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन और निर्माण भी किया है. फिल्म में कंगना के साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और महिमा चौधरी जैसे अनुभवी अभिनेता भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म के रिलीज के साथ ही उम्मीद की जा रही है कि यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी, खासकर इंदिरा गांधी की बायोपिक के रूप में यह दर्शकों के बीच खासा आकर्षण पैदा कर सकती है.