SRK Birthday: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपना 59वां जन्मदिन धूम-धाम से मनाया. भारत से नहीं बल्कि पूरी दुनिया से उन्हें शुभकामनाएं मिली. हर बार की तरह इस बार भी दुवई के बुर्ज खलीफा पर उनकी तस्वीर लगाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई. बॉलीवुड, खेल जगत समेत अन्य सभी फिल्ड के लोगों ने एसआरके दिवस को धूमधाम से मनाया.
किंग खान के फैंस ने उन्हे कई खास तरीकों से बर्थडे विश किया. हालांकि उनमें से एक खास विश झारखंड के रहने वाले फैन ने दिया. खुद को किंग का फैन बता रहा ये शख्स उनसे मिलने के लिए मन्न ते बार 95 दिनों तक खरा रहा. जिसके बाद उन्हें फाइनली शाहरुख खान मिल ही गएं.
इकलौती बुरी आदत को छोड़ा
इस दिन उन्होंने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने अपने फैंस को बताया कि उन्होंने सिगरेट छोड़ दिया है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस अपने स्टार के द्वारा 59 साल की उम्र में की जा रही कोशिश की तारीफ कर रहे हैं. उनका मानना है कि इस उम्र में यह फैसला लेना एक बड़ी बात है.
बता दें कि शाहरुख खान अक्सर अपने धूम्रपान को अपनी इकलौती बुरी आदत बताते थें. इसपर भी उन्होंने जीत पा ली है. अपने जन्मदिन के दिन SRK मुंबई के बांद्रा में अपने प्रशंसक क्लब द्वारा प्रायोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. बाद में शाम को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें शाहरुख अपने समर्थकों की भीड़ के सामने अपने स्टाइल में हाथ फैलाए नजर आ रहे थे.उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी का यहां आने और मेरी शाम को खास बनाने के लिए धन्यवाद. मेरे जन्मदिन को और भी ज्यादा खास बनाने वाले सभी लोगों को मेरा प्यार.
“I am not smoking anymore guys.”
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) November 3, 2024
- SRK at the #SRKDay event ❤️❤️ #HappyBirthdaySRK #SRK59 #King #ShahRukhKhan pic.twitter.com/b388Fbkyc4
किंग खान के जन्मदिन पर शाही सेलीब्रेशन
इस जश्न के माहौल में शाहरुख खान के साथ उनकी पत्नी गौरी खान ने भी जश्न की एक झलक दिखाई. जिसमें वो, सुहाना खान और उनके करीबी दोस्त शामिल थे. शनिवार शाम को इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए गौरी खान ने अपने हबी शाहरुख खान के जन्मदिन के जश्न की तस्वीर पोस्ट की. यह तस्वीर मन्नत के अंदर ली गई लगती है. जिसमें शाहरुख खान जन्मदिन का केक काटते हुए नजर आ रहे हैं. उनके बगल में गौरी खान और सुहाना खान खड़ी नजर आ रही हैं. गौरी ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा कि यह एक शानदार शाम थी, जिसमें उनके चाहने वाले मौजूद थे.