स्मृति मंधाना–पलाश मुच्छल विवाद! शादी टूटने की अटकलों के बाद पहली बार पब्लिक में दिखे पलाश, वीडियो 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी पर पिछले कुछ दिनों से उठ रहे सवालों के बीच अब पहला पब्लिक रिएक्शन सामने आया है.

Date Updated
फॉलो करें:

Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी पर पिछले कुछ दिनों से उठ रहे सवालों के बीच अब पहला पब्लिक रिएक्शन सामने आया है. 1 दिसंबर को पलाश अपने परिवार के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखाई दिए. यह पहला मौका था जब शादी टलने और विवादों के बीच उन्होंने खुद को सार्वजनिक रूप से दिखाया.

एयरपोर्ट से सामने आए वीडियो में पलाश पूरी तरह काले कपड़ों में नजर आए. पैपराजी ने उनसे बातचीत की कोशिश की, लेकिन उन्होंने सिर्फ हल्की मुस्कान और सिर हिलाकर प्रतिक्रिया दी. किसी भी सवाल का जवाब देने से उन्होंने साफ तौर पर बचते हुए चुप्पी साधे रखी. उनके इस रवैये ने सोशल मीडिया पर और भी चर्चाओं को हवा दे दी.

स्वास्थ्य समस्याओं से बिगड़ी समीकरण

सूत्रों के मुताबिक, स्मृति–पलाश की शादी उसी दिन टालनी पड़ी जब स्मृति के पिता को हार्ट अटैक जैसे लक्षण दिखाई दिए. उन्हें तुरंत सांगली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत स्थिर होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई, लेकिन अगले ही दिन पलाश की तबीयत भी अचानक बिगड़ गई. वायरल इन्फेक्शन और गंभीर एसिडिटी की वजह से उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इन घटनाओं के बाद शादी को अनिश्चित समय के लिए स्थगित कर दिया गया.

स्मृति ने हटाईं प्री-वेडिंग पोस्ट

शादी रुकने के तुरंत बाद स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम से सगाई और प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की सभी तस्वीरें और वीडियो हटा दिए. इस कदम ने फैंस के बीच कई तरह के सवाल खड़े कर दिए. सोशल मीडिया यूजर्स अनुमान लगा रहे हैं कि कहीं दोनों के बीच कुछ गंभीर मतभेद तो नहीं पैदा हो गए.

दूसरी ओर, पलाश मुच्छल ने अपने इंस्टाग्राम पर स्मृति के साथ की तस्वीरें हटाने के बजाय अब भी उन्हें बनाए रखा है. दोनों के अलग-अलग रिएक्शन ने इन अटकलों को और तेज कर दिया है कि रिश्ते में कुछ दरारें गहरी हो चुकी हैं.

सोशल मीडिया पर फैलती अफवाहों के बीच पलाश की कजिन नीति टाक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट कर कहा, “पलाश आज एक क्रिटिकल कंडीशन से गुजर रहे हैं. बिना सच जाने उन्हें गलत ठहराना सही नहीं.” यह पहली बार था जब परिवार की ओर से किसी ने खुलकर सार्वजनिक बयान दिया.

वायरल चैट्स ने बढ़ाई विवाद की आग

रेडिट पर कुछ चैट स्क्रीनशॉट वायरल हुए, जिनमें दावा किया गया कि पलाश एक महिला मैरी डी कोस्टा के साथ फ़्लर्ट कर रहे थे. चैट में स्विमिंग सेशन, स्पा डेट और वर्सोवा बीच पर सुबह की वॉक का जिक्र भी बताया गया. आरोप यह भी लगा कि पलाश ने चैट में लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को लेकर आपत्तिजनक बयान दिए.

इसके अलावा, ऑनलाइन आरोपों में दो डांस कोरियोग्राफरों नंदिका द्विवेदी और गुलनाज, के नाम भी जोड़े गए, हालांकि दोनों कलाकारों ने स्पष्ट कहा कि ये दावे बिल्कुल झूठे हैं और उनका इससे कोई संबंध नहीं. फिलहाल दोनों परिवारों की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार है, लेकिन विवादों के बीच स्मृति और पलाश का रिश्ता किस दिशा में जाएगा, यह देखना दिलचस्प होगा.

Tags :